प्राचार्या को कमरे में किया बंद
Advertisement
छात्रवृत्ति राशि और मिड डे मील के लिए छात्रों का हंगामा
प्राचार्या को कमरे में किया बंद मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड के मध्य विद्यालय शहबाजपुर में शनिवार को स्कूली छात्र–छात्रओं ने मिडडे मील व छात्रवृत्ति को लेकर सैकड़ों की संख्या में विद्यालय परिसर में जम कर हंगामा किया़ साथ ही स्कूल की प्राचार्या देवंती कुमारी को कमरे में बंद कर दिया़ हंगामा कर छात्रों बताया कि […]
मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड के मध्य विद्यालय शहबाजपुर में शनिवार को स्कूली छात्र–छात्रओं ने मिडडे मील व छात्रवृत्ति को लेकर सैकड़ों की संख्या में विद्यालय परिसर में जम कर हंगामा किया़
साथ ही स्कूल की प्राचार्या देवंती कुमारी को कमरे में बंद कर दिया़ हंगामा कर छात्रों बताया कि हमारे स्कूल में छात्रवृत्ति का वितरण नहीं हुआ है और पिछले कई महीनों से मिड डे मील बंद है़
इसके लिए शिक्षकों एवं पदाधिकारीयों पर छात्रओं ने कई गंभीर आरोप लगाये़ बच्चों ने बताया कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शीला कुमारी से इस मामले में कई बार लिखित शिकायत दी गयी , परंतु अब तक कोई विभागीय पहल नहीं की गयी है. इस बात से क्षुब्ध होकर हमलोगों ने यह कदम उठाया है़
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व में भी इन बच्चों ने स्कूल की प्राचार्या को कमरे में बंद कर कई घंटों तक तक विद्यालय परिसर में हंगामा किया था़ अंकित कुमार, रोहित कुमार, गोपाल कुमार, ज्योति कुमारी, रितू कुमारी, धर्मवीर कुमार आदि ने इस पर अपनी नाराजगी जतायी़ जब इस मामले में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शीला कुमारी से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव सोनी कुमारी को प्राचार्या देवंती कुमारी ने पिछली राशि का हिसाब नहीं दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement