28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच में ही घुट जा रही जान

हेपेटाइटिस बी व एचआइवी ही नहीं, ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट के लिए भी करना पड़ता है मरीजों को इंतजार पटना : इको करना है, दिसंबर का नंबर मिलेगा. इसीजी के लिए दो दिन बाद आएं, वरना बाहर करा लें. अगर अल्ट्रासाउंड करना हो, तो 15 दिन पहले नंबर लगाओ. अगर पैथोलॉजी की बात करें, तो […]

हेपेटाइटिस बी व एचआइवी ही नहीं, ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट के लिए भी करना पड़ता है मरीजों को इंतजार
पटना : इको करना है, दिसंबर का नंबर मिलेगा. इसीजी के लिए दो दिन बाद आएं, वरना बाहर करा लें. अगर अल्ट्रासाउंड करना हो, तो 15 दिन पहले नंबर लगाओ. अगर पैथोलॉजी की बात करें, तो लंबा इंतजार करना पड़ेगा. ऐसे में हो सकता है कि रिपोर्ट आने तक मरीज की बीमारी बढ़ जाये.
यह नजारा है बिहार के दो बड़े अस्पताल आइजीआइसी व आइजीआइएमएस का, जहां गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों को भी जांच के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. ओपीडी में मरीजों को अगर इको करना हो, तो उसका नंबर तीन माह बाद का आयेगा. यदि कोई मरीज इको के लिए तीन माह तक इंतजार कर ले, तो उसकी मौत भी हो सकती है. लेकिन, इनसे संस्थान प्रशासन को कोई मतलब नहीं है. आइजीआइएमएस में अल्ट्रासाउंड मशीनों की संख्या फिलहाल तीन हैं. वहीं मरीजों की संख्या दो सौ से अधिक. मशीनों के कम होने के कारण मरीजों को आठ दिन पहले नंबर लगाना पड़ता है. इसके कारण कभी-कभी मरीज दलालों के चक्कर में पड़ जाते हैं. जो नहीं पड़ते हैं, वह घर चले जाते हैं. बुधवार को ऐसी ही एक महिला ज्योति कुमारी, जो कि जहानाबाद से इलाज के लिए आयी थी, उसे ऑपरेशन कराना है. उसे जांच के लिए 25 दिन बाद का नंबर दिया गया है.
पटना के बहादुरपुर की रहनेवाली महिला को तबीयत खराब होने के बाद आइजीआइसी ले जाया गया, तो डॉक्टर ने इसीजी व इको कराने को कहा. जब परिजन इको कराने गये, तो उन्हें दिसंबर का समय दिया गया.
परिजन चिंतित हो गये कि उनकी मरीज की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है और जांच दिसंबर में होगी. ऐसे में उन्होंने अनहोनी के डर से बाहर ले जाकर इको कराया. सूत्रों की मानें तो हर दिन लगभग 200 मरीज यहां आते हैं, जिनको जांच के नाम पर टहलाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें