35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा माले ने 19 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की

पटना : भाकपा-माले ने शुक्रवार को अपने 19 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी. इसके साथ ही माले ने अपने 91 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. तीसरी सूची में माले ने पूर्व विधायक महबूब आलम को एक बार पुन: प्रत्याशी बनाया है. माले ने अपनी स्टेट काउंसिल के मेंबर पंकज सिंह को […]

पटना : भाकपा-माले ने शुक्रवार को अपने 19 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी. इसके साथ ही माले ने अपने 91 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. तीसरी सूची में माले ने पूर्व विधायक महबूब आलम को एक बार पुन: प्रत्याशी बनाया है. माले ने अपनी स्टेट काउंसिल के मेंबर पंकज सिंह को और दरभंगा से वैद्यनाथ यादव को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है.
माले के प्रदेश सचिव कुणाल ने कहा है कि इस बार भाजपा, राजद-जदयू-कांग्रेस के महा गंठबंधन को वाम दल मजबूत जवाब देंगे. भाजपा के नापाक मंसूबों को वाम दल किसी भी हाल में कामयाब नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि भाकपा माले इस बार राज्यस्तरीय घोषणापत्र के साथ-साथ विधानसभा स्तर पर भी अपना घोषणापत्र
जारी करेगी.
उन्होंने बताया कि बिहारशरीफ, ढ़ाका, बाजपट्टी, सिकटी और प्राणपुर सीट के लिए प्रत्याश्यिों की घोषणा 28 सितंबर को पार्टी करेगी.
माले प्रत्याशी
ध्रुव नारायण कर्ण: मधुबनी, उत्तिम पासवान : राज नगर , सुनील कु मार सुमन : निर्मली, अरविंद शर्मा: सुपौल,उपेंद्र ऋषिदेव: त्रिवेणीगंज , कैलाश ऋषिदेव: रानीगंज, मो. नुरला : फारविसगंज, हेमंत राजभर: ठाकुरगंज , सुशील मरांडी : कस्बा , बिंदेश्वरी शर्मा: रुपौली, पंकज सिंह : धमदाहा, असगर अली : कटिहार, महबूब आलम : बलरामपुर, संजय चौहान: बख्तियारपुर , ललन यादव: महिषी, अशर्फी दास: गौरा बौराम , शनीचरी देवी: दरभंगा(ग्रामीण), सत्यनारायण मुखिया : हाया घाट, वैद्यनाथ यादव : बहादुरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें