Advertisement
भाजपा के तीन गढ़ : नयी चाल से घेरेबंदी
मिथिलेश पटना : इस बार के चुनाव में भाजपा के चार गढ़ राजगीर, पटना सिटी और भागलपुर महागंठबंधन के निशाने पर हैं. यहां अरसे से कमल खिलता आया है. राजगीर सुरिक्षत सीट पर भाजपा 1990 को छोड़ 1977 से लगातार जीत का परचम लहराती आयी है. पटना साहिब (पहले पटना पूर्वी) की सीट पर 1995 […]
मिथिलेश
पटना : इस बार के चुनाव में भाजपा के चार गढ़ राजगीर, पटना सिटी और भागलपुर महागंठबंधन के निशाने पर हैं. यहां अरसे से कमल खिलता आया है. राजगीर सुरिक्षत सीट पर भाजपा 1990 को छोड़ 1977 से लगातार जीत का परचम लहराती आयी है. पटना साहिब (पहले पटना पूर्वी) की सीट पर 1995 से कमल खिलता आया है. भागलपुर की सीट भाजपा 1990 से लगातार जीतती आयी है.
राजगीर की सीट पर सबसे अधिक समय से चुनाव जीतते आये 80 वर्ष के सत्यदेव नारायण आर्य का मुकाबला इस बार एक पुलिस इंस्पेक्टर रहे जद यू के उम्मीदवार से होने वाला है. जदयू ने तकनीकी कारणों से उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है, लेकिन पार्टी सूत्रों ने रवि ज्योति नाम के पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर की उम्म्मीदवारी से इनकार नहीं किया है.
एनडीए की सरकार में मंत्री रहे आर्य को भी 1990 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. आर्य ने अपनी चुनावी राजनीति 1972 से आरंभ की थी. पहले चुनाव में वह 10177 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रह गये थे. अगले चुनाव में उनकी जीत हुई और भाजपा का कमल अब तक खिलता आया है.
नंदकिशोर यादव की पटना साहिब सीट पर राजद ने सेंधमारी करने के लिए पिछड़ी जाति के संतोष मेहता को उतारा है. आरएसएस के बैकग्राउंड से भाजपा में आये नंदिकशोर यादव का नाम राज्य के मुख्यमंत्री के संभावित दावेदारों में लिया जाता है. इस क्षेत्र में कोइरी मतदाता मजबूत स्थिति में हैं. इसके पहले जदयू सरकार ने तेली जाति को अति पिछड़ी जाति में शामिल कर भाजपा के लिए परेशानी खड़ी कर दी है.
भागलपुर में कांग्रेस के हाथों पिट चुकी भाजपा इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. भाजपा ने जहां यहां के पूर्व विधायक रहे अश्विनी कुमार चौबे के बेटे अरजित शास्वत को उम्मीदवार बनाया है. वहीं महागंठबंधन ने कांग्रेस के मौजूदा विधायक अजित शर्मा को ही टिकट दिया है.
नंदकिशोर यादव
वर्ष वोट दूसरा स्थान
2010 91419 राजद
2005 अक्तू. 70148 राजद
2000 65377 राजद
1995 41228 जनता दल
सत्यदेव नारायण आर्य
वर्ष वोट दूसरा स्थान
1977 48254 सीपीआइ
1980 36142 सीपीआइ
1985 38568 सीपीआइ
1995 45548 सीपीआइ
2000 60068 राजद
अक्तू. 05 36344 सीपीआइ
2010 50648 लोजपा
(1990 में श्री आर्य हार गये थे.)
अश्विनी कुमार चौबे
वर्ष वोट दूसरा स्थान
2010 49164 कांग्रेस
2005 अक्तू. 53698 कांग्रेस
2000 64364 राजद
1995 44944 कांग्रेस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement