Advertisement
600 जवान मिल कर खाली करायेंगे सैदपुर हॉस्टल
पटना : सैदपुर हॉस्टल को खाली कराने के लिए पटना पुलिस ने कमर कस ली है. सुरक्षा व सर्तकता की पूरी तैयारी कर ली गयी है. कुल 600 जवानों को लगाया गया है जो हॉस्टल को खाली कराने के दौरान मोरचा संभालेंगे. पुलिस इस बार पूरी तैयारी से जायेगी. एसएसपी का दावा है कि 27 […]
पटना : सैदपुर हॉस्टल को खाली कराने के लिए पटना पुलिस ने कमर कस ली है. सुरक्षा व सर्तकता की पूरी तैयारी कर ली गयी है. कुल 600 जवानों को लगाया गया है जो हॉस्टल को खाली कराने के दौरान मोरचा संभालेंगे. पुलिस इस बार पूरी तैयारी से जायेगी. एसएसपी का दावा है कि 27 सितंबर तक हर हाल में हॉस्टल को खाली करा दिया जायेगा.
सैदपुर हॉस्टल को खाली कराने में हमेशा से फेल रही पटना पुलिस इस बार हाइकोर्ट के आदेश के बाद फिर से तैयारी में है. हाल के दिनों में हॉस्टल खाली कराने गयी पुलिस को भारी विरोध का सामान करना पड़ा था. पुलिस वहां से बैरंग लौटी थी. इस दौरान दो युवकों ने केरोसिन गिराकर आत्महदाह का भी प्रयास किया था. संवेदनशील मामले को देखते हुए पुलिस लौट आयी थी.
लेकिन छात्रों को माेहलत दी गयी थी की वह जल्द हाॅस्टल खाली कर दें. पुलिस अब तक छात्रों ने इसे नोटिस नहीं लिया है. अब पुलिस पूरी तैयारी के साथ दोबारा धमकने वाली है. इसके लिए एसएसपी विकास वैभव ने 600 पुलिस जवानों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की टीम तैयार की है. दावा है कि हर हाल में 27 सितंबर तक हॉस्टल खाली करा दिया जायेगा.
एंबुलेंस लेकर जायेगी पुलिस
हॉस्टल खाली कराने के दौरान पुलिस हर तरह की तैयारी की है. किसी भी हालात से निपटने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. पुलिस चार एंबुलेंस के साथ पहुंचेगी. इस दौरान लाठी चार्ज की पूरी संभावना है. इसलिए प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जा रही है. किसी भी प्रकार से काेई चोटिल होता है तो एंबुलेंस के माध्यम से दवा इलाज कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement