Advertisement
बिहार विस चुनाव में भेजे जा रहे 30 करोड़ जब्त
बिहार विस चुनाव : बंगाल में हवाला कारोबार का परदाफाश कोलकाता : सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) के साथ राज्य की कुछ एजेंसियों ने गुरुवार को कोलकाता में विभिन्न कंपनियों के नौ ठिकानों व सिलीगुड़ी में एक स्थान पर छापेमारी कर लॉटरी की आड़ में हवाला कारोबार के एक बड़े नेटवर्क का परदाफाश किया. […]
बिहार विस चुनाव : बंगाल में हवाला कारोबार का परदाफाश
कोलकाता : सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) के साथ राज्य की कुछ एजेंसियों ने गुरुवार को कोलकाता में विभिन्न कंपनियों के नौ ठिकानों व सिलीगुड़ी में एक स्थान पर छापेमारी कर लॉटरी की आड़ में हवाला कारोबार के एक बड़े नेटवर्क का परदाफाश किया. छापे में बड़ी राशि जब्त की गयी है. गुरुवार शाम तक जब्त राशि में 30 करोड़ रुपये की गिनती हो चुकी थी.
12 बैग में जब्त रकम की गिनती अभी बाकी थी. सूत्रों के मुताबिक, छापे में बरामद रकम तीन से चार सौ करोड़ रुपये हो सकती है. आशंका जतायी जा रही है ये रुपये बिहार भेजे जाने थे, जहां 12 अक्तूबर से पांच चरणों में राज्य विधानसभा का चुनाव होना है.
सीबीडीटी सूत्रों के मुताबिक, गुप्त जानकारी के आधार पर दक्षिण कोलकाता के सरत बोस रोड व एसएन रॉय रोड के साथ सात
ठिकानों में छापेमारी की गयी. सरत बोस रोड में हुई छापेमारी में रुपये से भरे 16 बैग व तीन से ज्यादा ट्रॉली बैग जब्त किये गये. दूसरे ठिकानों से दो छह फीट की आलमारी में भरे कुल 30 करोड़ रुपये जब्त किये गये. अधिकारियों का कहना है कि सिलीगुड़ी में भी एक कंपनी के ठिकाने में छापेमारी की गयी, उसमें रुपये से भरे दो बैग मिले हैं. अधिकारियों को उम्मीद है कि पूरे नौ ठिकानों में छापेमारी के दौरान तीन से चार सौ करोड़ रुपये कालाधन जब्त होने की संभावना है.
बताया जा रहा है कि दक्षिण भारत आधारित लॉटरी कंपनियों द्वारा कोलकाता व सिलीगुड़ी में हवाला कारोबार चलाये जाने की जानकारी मिलने के बाद सीबीडीटी के साथ ही राज्य खुफिया विभाग व कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार को कोलकाता व सिलीगुड़ी के नौ ठिकाने में छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक, लॉटरी की आड़ में हवाला के जरिये करोड़ों रुपये देश के विभिन्न हिस्सों के साथ विदेश भेजने का धंधा चल रहा था.
यह भी जानकारी मिली है कि अक्तूबर और नवंबर में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी रुपये भेजने के लिए इन लॉटरी कंपनियों के दफ्तरों में राशि मंगवायी गयी थी. मामले को ज्यादा से ज्यादा गुप्त रखने के इरादे से अधिकारी आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement