Advertisement
लाइसेंस 7550 896 ने ही जमा कराया हथियार
पटना : आपके पास आर्म्स है और आपने नोटिस मिलने के बाद उसे अभी तक प्रशासन के पास नहीं जमा कराया है, तो फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहिए. यदि चुनाव के नामांकन वापसी की अंतिम तारीख के सात दिन पहले तक आर्म्स नहीं जमा कराया, तो आपका लाइसेंस रिन्युअल नहीं होगा और लाइसेंस रद्द […]
पटना : आपके पास आर्म्स है और आपने नोटिस मिलने के बाद उसे अभी तक प्रशासन के पास नहीं जमा कराया है, तो फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहिए. यदि चुनाव के नामांकन वापसी की अंतिम तारीख के सात दिन पहले तक आर्म्स नहीं जमा कराया, तो आपका लाइसेंस रिन्युअल नहीं होगा और लाइसेंस रद्द भी हो सकता है. शस्त्र कोषांग ने इसे लेकर सभी लाइसेंसधारियों को नोटिस जारी किया है.
अभी तक केवल दस फीसदी लाइसेंसी आर्म्स हुए जमा : पटना जिले में 7550 शस्त्रों के लिए लाइसेंस जारी की गयी है, उसके विरुद्ध जमा किये शस्त्र की संख्या महज 10 फीसदी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के मुताबिक 24 सितंबर तक जमा किये गये शस्त्रों की संख्या केवल 896 है.
12 हजार लोगों को धारा 107 का नोटिस : पटना जिले में कुल 12 हजार लोगों को धारा 107 के तहत नोटिस जारी है. यानी जितने लाइसेंसधारी हैं, उससे 5000 ज्यादा को नोटिस दिया गया है. आंकड़े के मुताबिक इसमें 50 फीसदी के अासपास आर्म्स लाइसेंसधारी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement