35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञापन देने से पहले लेनी होगी अनुमति

पेड न्यूज पर नजर रखने को एमसीएम कमेटी गठित पटना : आचार संहिता के बाद मीडिया में प्रकाशित और प्रसारित होने वाली खबरों पर मीडिया सर्टिफिकेशन और मॉनिटरिंग कमेटी यानी एमसीएमसी नजर रखेगी. समाहरणालय सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए बुलायी गयी बैठक में डीएम डॉ प्रतिमा ने बताया कि चुनाव के दौरान पेड न्यूज […]

पेड न्यूज पर नजर रखने को एमसीएम कमेटी गठित
पटना : आचार संहिता के बाद मीडिया में प्रकाशित और प्रसारित होने वाली खबरों पर मीडिया सर्टिफिकेशन और मॉनिटरिंग कमेटी यानी एमसीएमसी नजर रखेगी. समाहरणालय सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए बुलायी गयी बैठक में डीएम डॉ प्रतिमा ने बताया कि चुनाव के दौरान पेड न्यूज पर नजर रखने के लिए एक जिला स्तरीय कमेटी काम करेगी.
यह खबरों की बारीकी से पड़ताल करेगी कि कहीं कोई खबर किसी प्रतिनिधि विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए तो नहीं लिखी गयी है.यदि ऐसा पाया गया तो 96 घंटे बाद संबंधित हाउस को नोटिस जारी की जायेगी. राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी डीएम ने इस संबंध में कई जानकारी दी.
राजनैतिक दलों को रखना होगा ध्यान
– हर चुनावी खर्च की दें जानकारी
– सक्षम प्राधिकार के बगैर अनुमति के कोई भी वाहन प्रचार में नहीं लाएं
– मीडिया को विज्ञापन देने के पहले एमसीएमसी की लें अनुमति
– पेड न्यूज विज्ञापन के दायरे में आयेगा
– नामांकन के समय चुनाव खर्च के लिए अलग से बैंक खाता खोल कर उसी से होंगे खर्च
– कोई अभ्यर्थी, उसका एजेंट व पार्टी कार्यकर्ता पचास हजार रुपये से अधिक नकदी के साथ भ्रमण करते हैं और उसका इस्तेमाल निर्वाचकों को प्रलोभन दिये जाने के लिए किये जाने की संभवना होगी, तो उड़नदस्ता दल कानूनी कार्रवाई करेगा.
– राजनैतिक दलों को अपने चुनावी खर्च का विवरण चुनाव आयोग को प्रस्तुत करना होगा.
– स्टार प्रचारक एक लाख रुपये तक नकदी या दल के कोषाध्यक्ष के प्रमाण पत्र के साथ धन राशि और उसके उपयोग का उल्लेख होगा जो राशि नहीं जब्त होगी, परंतु दस लाख से अधिक होने की स्थिति में आयकर विभाग को सूचना दी जायेगी.
– प्रचार अवधि के दौरान लेखा दल तीन बार जांच करेगी, जांच के लिए आरओ होंगे अधिकृत
– मतगणना की तिथि के पुन: एक महीने के अंदर प्रत्येक अभ्यर्थी डिटेल्स देंगे. सीइओ स्तर से चार्टर्ड एकाउंटेंट की भी मदद ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें