Advertisement
कृषि विवि के लिए नहीं दी जमीन : राधामोहन
केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि बिहार में चार जगहों पर कृषि विश्वविद्यालय खोलने की मंजूरी कैबिनेट में दी गयी. औरंगाबाद में भी कृषि विश्वविद्यालय की स्वीकृति मिल गयी है, लेकिन जमीन में पेच फंसा हुआ है. नीतीश कुमार ने जमीन ही नहीं उपलब्ध करायी. उन्हें सिर्फ जनता का वोट चाहिए, जनता […]
केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि बिहार में चार जगहों पर कृषि विश्वविद्यालय खोलने की मंजूरी कैबिनेट में दी गयी. औरंगाबाद में भी कृषि विश्वविद्यालय की स्वीकृति मिल गयी है, लेकिन जमीन में पेच फंसा हुआ है. नीतीश कुमार ने जमीन ही नहीं उपलब्ध करायी. उन्हें सिर्फ जनता का वोट चाहिए, जनता का विकास नहीं चाहिए.
पांच व दस वर्ष पहले चुनाव के दौरान नीतीश कुमार ने जंगल राज हटाने के नाम पर जनता से वोट मांगी थी लेकिन अब वे जंगल राज की बात से ही इंकार करते हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि धरती हमारी मां है. उन्हें अब मां की याद आ रही है. जब कांग्रेस की सरकार थी तो मां का नाम भी नहीं लिया था.
ये सभी कांग्रेस, राजद व जदयू वाले सिर्फ सपना तोड़ने का काम करते हैं.
विकास कार्यों को गिनाया
औरंगाबाद विधानसभा प्रत्याशी रामाधार सिंह ने संबोधन के दौरान विकास कार्यों को गिनाया. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का हर गांव का नाम याद है. हर गांव की जनता जानती है कि रामाधार ने विकास किया. उसी विकास की रफ्तार को बढ़ाने के लिए एक मौका फिर चाहिए. अगर कोई गलती मुझसे हुई है तो माफ करेंगे.
बदलाव के मूड में जनता
गोह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनोज शर्मा ने कहा कि जनता का सहयोग चाहिए. गोह क्षेत्र की तस्वीर व तकदीर बदल दूंगा. जनता के उम्मीदों पर खरा भी उतरूंगा. आम-आवाम बदलाव के मूड में है और बदलाव होकर रहेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement