28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने पितामह को भूल गयी भाजपा : संजय

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा विधायक दिलमणी देवी के आंसू नहीं रुक रहे हैं. वो लगातार इस बात को लेकर रो रही है कल तक जिस महापुरुष का नाम लेकर भाजपा ने अपना अस्तित्व बचाया, आज उनके नाम लेने पर भी कोई नहीं मिलता है. […]

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा विधायक दिलमणी देवी के आंसू नहीं रुक रहे हैं. वो लगातार इस बात को लेकर रो रही है कल तक जिस महापुरुष का नाम लेकर भाजपा ने अपना अस्तित्व बचाया, आज उनके नाम लेने पर भी कोई नहीं मिलता है.
ये दिलमणी देवी भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले स्व. कैलाश पति मिश्र की पुत्रवधू हैं. दिलमणी देवी कहती है कि सुशील मोदी, नन्दकिशोर यादव, अनंत कुमार जैसे सरीखे नेता अब उनसे बात तक नहीं करना चाहते हैं. बिहार की प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शिक्षा राष्ट्रीय शिक्षा की औसत से बेहतर है. राष्ट्रीय शैक्षिक योजना और प्रशासन विश्वविद्यालय की ताजा रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है.
जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने इसकी जानकारी दी. जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि बिहार में कुल नामांकन अनुपात (नेट एनरॉयलमेंट रेशियो) में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय औसत में भी बेहतर स्थिति है.
प्राथमिक शिक्षा में बिहार का औसत 93.77 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय औसत 87.41 प्रतिशत है.इसी प्रकार उच्च प्राथमिक शिक्षा में बिहार का औसत 87.63 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय औसत 76.64 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के समय युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिला, 16 महीने से ज्यादा का समय निकल गया है, लेकिन रोजगार नहीं मिल रहा है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में शिक्षा के क्षेत्र के बहुत काम किये हैं. कई तकनीकी संस्थाएं खुली है.36 नये आइटीआइ की स्थापना हुई है, तीन नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना को मंजूरी मिल चुकी है. इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने सात निश्चय किये हैं. इसमें पांच निश्चय युवाओं से संबंधित है. प्रेस कांफ्रेंस में जदयू के प्रदेश महासचिव रविंद्र सिंह और डा. नवीन कुमार आर्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें