पटना : भारतीय लोकमत राष्ट्रीय पार्टी को चुनाव लड़ने की मान्यता मिल गयी है. पार्टी बिहार विधान सभा चुनाव में 194 सीट पर चुनाव लड़ने जा रही है. यह कहना है पार्टी के चुनाव प्रभारी अरूण कुमार सिंह का. गुरुवार को पार्टी की ओर से संवाददता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें अरूण सिंह ने कहा कि बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार व्यवस्था को सही मायने में लागू करने के लिए पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है.
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि यह पार्टी किसी जाति विशेष और झूठे वादों की पार्टी नहीं है. यह पार्टी युवाओं, महिलाओं के सम्मान, विकास और बिहार के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेगी.