Advertisement
ईद-उल-अजहा की नमाज कल अदा होगी
पटना सिटी. ईद- उल-अजहा (बकरीद)की सामूहिक नमाज ईदगाह व खानकाहों में शुक्रवार को होगी. दूसरी ओर, मुसलिम बाहुल्य मोहल्ले में त्योहार को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है. त्योहार के निमित्त उपयोग आनेवाली सामग्री की खरीदारी के साथ गली-मोहल्ले की सजावट भी की जा रही है. इधर, अनुमंडल प्रशासन ने भी 38 जगहों पर दंडाधिकारी व […]
पटना सिटी. ईद- उल-अजहा (बकरीद)की सामूहिक नमाज ईदगाह व खानकाहों में शुक्रवार को होगी. दूसरी ओर, मुसलिम बाहुल्य मोहल्ले में त्योहार को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है.
त्योहार के निमित्त उपयोग आनेवाली सामग्री की खरीदारी के साथ गली-मोहल्ले की सजावट भी की जा रही है. इधर, अनुमंडल प्रशासन ने भी 38 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया है. एसडीओ अनिल राय ने बताया कि त्योहार को लेकर सुरक्षा की तैयारी की गयी है.
सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार व मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को त्योहार के दिन ही अशोक राजपथ, सुदर्शन पथ व संपर्क पथों में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. मार्ग में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जायेगा, जबकि बुधवार व गुरुवार को खानकाहों के पास सफाई अभियान चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement