पटना: डय़ूटी के बाद घर लौट रहे प्राइवेट सुरक्षा गार्ड महेंद्र राय (42 वर्ष) की बुधवार की रात बिजली के हाइ वोल्टेज तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना गर्दनीबाग थाने के न्यू बाइपास स्थित सोनाली पेट्रोल पंप के समीप घटी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने न्यू बाइपास को घंटों जाम कर दिया. बाद में प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को 21,500 रुपये का मुआवजा दिया गया, तो लोग सड़क से हटे. महेंद्र भीखाचक का ही रहनेवाला था. बिजली का तार बेलगाम ट्रक द्वारा खंभे में जोरदार टक्कर मारने से गिरा था. बिजली के खंभे में टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार होने में कामयाब रहा.
गर्दनीबाग थानाध्यक्ष बलराम प्रसाद ने बताया कि बुधवार की रात करीब नौ बजे महेंद्र राय न्यू बाइपास होते हुए भीखाचक स्थित अपने घर जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के किनारे बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर से बिजली का हाइ वाल्टेज तार महेंद्र के ऊपर ही गिर गया. वह तार में लटपटा गया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. बाद में लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर इलाके की लाइन कटवाई, तो महेंद्र को तार की चपेट से निकाला गया. घटना के बाद दर्जनों की संख्या में लोग जुट गये और न्यू बाइपास को जाम कर हंगामा किया. वहीं सचिवालय थाने के चिड़ियाखाना के समीप ईंट लदे टैक्टर ने बाइक सवार विकास कुमार को धक्का मार दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.