Advertisement
बकरी बाजार में एक लाख में बिका बकरा
फुलवारीशरीफ : टना के जगदेव पथ में लगनेवाला बकरी बाजार पूरे शवाब पर चढ़ने लगा है. मंगलवार को यहां एक लाख में एक बकरा बिका. यूपी खैराबाग निवासी मो अफजल अहमद पटना के बकरी बाजार में यह बकरा लेकर आये थे, जिसका वजन लगभग एक क्विंटल बताया जाता है, जबकि यूपी आजमगढ़ के ही मो […]
फुलवारीशरीफ : टना के जगदेव पथ में लगनेवाला बकरी बाजार पूरे शवाब पर चढ़ने लगा है. मंगलवार को यहां एक लाख में एक बकरा बिका. यूपी खैराबाग निवासी मो अफजल अहमद पटना के बकरी बाजार में यह बकरा लेकर आये थे, जिसका वजन लगभग एक क्विंटल बताया जाता है, जबकि यूपी आजमगढ़ के ही मो जहीर ने अपने बकरे को 90 हजार रुपये में बेचा.
अफजल व जहीर का कहना है कि रोजाना अपने बकरे पर 200 रुपये खर्च करते हैं. वहीं, अन्य खरीदारों का कहना था कि इस बार कीमत अधिक होने के कारण खरीदारी के लिए सोचना पड़ रहा है.
मंगलवार को बकरी बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. जैसे-जैसे बकरीद नजदीक आ रही है, बाजार में खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी है. अभी तक बकरी बाजार में लगभग 5.10 करोड़ का बकरा बिक चुका है.
बकरी बाजार में यूपी, राजस्थान और बिहार के समस्तीपुर, अररिया, दरभंगा, बक्सर, आरा, हाजीपुर व बिहटा समेत अन्य स्थानों से ट्रक व अन्य वाहनों में बकरे भर कर बिक्री के लिए लाये जा रहे हैं. साथ ही फुलवारीशरीफ चौराहा, चुनौटी कुआं, टमटम पड़ाव, नया टोला आदि इलाकों में भी बकरीद को लेकर बाजारों में रौनक छा गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement