Advertisement
नीतीश का क्रेडिट मोदी लेने के फिराक में : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार के कामों और फैसलों का क्रेडिट अब सुशील मोदी लेने की फिराक में हैं. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी जिस आरक्षण की बात कर रहे हैं, उसमें वो मुख्यमंत्री का नाम क्यों नहीं ले रहे हैं. नीतीश कुमार ने ही बिहार […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार के कामों और फैसलों का क्रेडिट अब सुशील मोदी लेने की फिराक में हैं. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी जिस आरक्षण की बात कर रहे हैं, उसमें वो मुख्यमंत्री का नाम क्यों नहीं ले रहे हैं.
नीतीश कुमार ने ही बिहार के निकायों और पंचायतों के चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी सामाजिक आरक्षण दिया था. परंतु सुशील मोदी इस मुददे को अपने नाम करने में शर्म क्यों नहीं आ रही है.
इस बात का जिक्र वे क्यों नहीं करते कि जिस सरकार में वो उप-मुख्यमंत्री थे, उसके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही थे. साथ ही नीतीश कुमार ने तमाम फैसले अपने विवेक से ही लिये थे. उनके इस फैसले के बाद ही बिहार में पंचायत राज का सपना साकार हो पाया था. उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे को सुशील मोदी डायवर्ट कर रहे हैं.
भाजपा की ताकत नहीं है कि वह आरक्षण खत्म कर दे. आरक्षण है और रहेगा.किसी में हिम्मत है तो इसे समाप्त करके दिखाए. बिहार चुनाव को देखते हुए अपनी फजीहत से बचने के लिए भाजपा इस मुद्दे से कन्नी काट रही है. उन्होंने कहा कि आरएसएस का आजादी के आंदोलन से कोई वास्ता नहीं है, इसलिए उनको संविधान या लोगों को मिले संवैधानिक अधिकारों पर विश्वास नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement