17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजाना एक हजार स्थानों पर नुक्कड़ सभा करेगा जदयू

पटना : जदयू वर्तमान विधानसभा चुनाव में फिर से एक बार व्यापक स्तर पर प्रचार अभियान शुरू करने जा रहा है. इसके तहत उसने अधिक से अधिक स्थानों तक पहुंच कर लोगों से संवाद स्थापित करने के लिए 101 प्रचार गाड़ी रवाना किया है. यह जानकारी मंगलवार को जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में […]

पटना : जदयू वर्तमान विधानसभा चुनाव में फिर से एक बार व्यापक स्तर पर प्रचार अभियान शुरू करने जा रहा है. इसके तहत उसने अधिक से अधिक स्थानों तक पहुंच कर लोगों से संवाद स्थापित करने के लिए 101 प्रचार गाड़ी रवाना किया है. यह जानकारी मंगलवार को जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में वरिष्ठ नेता नवीन कुमार आर्या ने दी. उन्होंने कहा कि यह गाड़ी प्रचार करने के अलावा आम लोगों से डीएनए सैंपल भी एकत्र करेगा और नुक्कड़ सभा आयोजित करेगा. इसमें लोगों को महागठबंधन के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित करेगा और भाजपा की हकीकत को सामने लाने का काम करेगा.
101 गाड़ियां रोजाना 10-10 स्थानों पर नुक्कड़ सभा करेगी और लोगों से डीएनए सैंपल एकत्र करेगी. इस तरह रोजाना एक हजार स्थानों पर नुक्कड़ सभा होगा. एक महीने तक यह अभियान चलेगा. यानी एक महीने में 30 हजार स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं की जायेंगी.इस दौरान प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने महंगाई के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि 16 महीने में भाजपा सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है. उसे इसका जवाब देना चाहिए.
इस जनविरोधी और निकम्मी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान दाल से लेकर सरसो तेल समेत तमाम जरूरी खाद्य पदार्थों की कीमत दोगुणा से ज्यादा बढ़ा दी है. उन्होंने जून 2014 और वर्तमान के समय में दाल समेत तमाम खाद्य पदार्थों का तुलनात्मक आंकड़ा भी पेश किया.
उन्होंने कहा कि इनटरनेट, रेल किराया, पेट्रोल समेत तमाम चीजों के दाम भी बढ़ गये हैं. इस दौरान रविन्द्र सिंह, मो. इमत्याज समेत तमाम लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें