Advertisement
महागंठबंधन में दबे पांव : औपचारिक एलान नहीं, चुपचाप बांट दिये सिंबल
मंगलवार को संयुक्त रूप से जदयू, राजद व कांग्रेस कर सकती है उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पटना : एनडीए, वामदल समेत तीसरे मोरचे ने अपने अधिकतर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है, लेकिन महागंठबंधन में अब तक एक भी प्रत्याशी का औपचारिक एलान नहीं किया गया है. महागंठबंधन में दबे पांव टिकट […]
मंगलवार को संयुक्त रूप से जदयू, राजद व कांग्रेस कर सकती है उम्मीदवारों के नाम की घोषणा
पटना : एनडीए, वामदल समेत तीसरे मोरचे ने अपने अधिकतर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है, लेकिन महागंठबंधन में अब तक एक भी प्रत्याशी का औपचारिक एलान नहीं किया गया है.
महागंठबंधन में दबे पांव टिकट बांटे जा रहे हैं और उम्मीदवार भी नामांकन कर रहे हैं. उम्मीद है कि मंगलवार को महागंठबंधन की तीनों ही पार्टियां जदयू, राजद व कांग्रेस संयुक्त रूप से अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान करेंगी. उम्मीदवारों के नामों की घोषणा में देरी पर तीनों दल किस्म-किस्म के बहाने बना रहे हैं.
जदयू की माने तो कांग्रेस की प्रक्रिया में हो रही देरी इसका प्रमुख् कारण है. वहीं राजद इस बारे में कुछ भी खुलकर कहने से परहेज कर रहा है. महागंठबंधन में उम्मीदवारों की घोषणा करने में विलंब का कारण नेताओं का आक्रोश माना जा रहा है. महागंठबंधन में सिर्फ सीट के चयन से भी जदयू के कई विधायकों का टिकट कट गया है, वहीं प्रत्याशियों की घोषणा के बाद भी कुछ के टिकट कट जाने के आसार लग रहे हैं.
कांग्रेस ने लिया समय, आज होगी घोषणा : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि प्रत्याशियों की घोषणा में कुछ देरी हुई है, लेकिन मंगलवार को इसकी घोषणा हो जायेगी. सीटों के चयन प्रक्रिया के बाद कांग्रेस में प्रत्याशियों का सलेक्शन फाइनलाइज करने की प्रक्रिया चल रही है.
प्रत्याशियों की सूची को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति से एप्रुव करना होता है. दिल्ली में उसकी बैठक है. मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस नेताओं के आने के बाद सभी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जायेगी. जदयू-राजद ने अपने-अपने 101-101 प्रत्याशियों का चयन कर लिया है. उन्होंने कहा कि हम एनडीए के प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार कर रहे थे. एनडीए प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं, अब हम लोग अपने प्रत्याशी घोषित कर देंगे.
पार्टी में बगावत का सता रहा भय : प्रत्याशियों की घोषणा में हो रही देरी के सवाल पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कुछ भी सार्वजनिक रूप से कहने से इनकार किया. लेकिन यह माना जा रहा है कि नेताओं के बगावत के कारण उम्मीदवारों के नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है.
साथ ही दूसरा बड़ा कारण यह है कि महागंठबंधन पहले एनडीए के उम्मीदवारों की सूची देखकर ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगा. इसी के कारण महागंठबंधन में इंतजार किया जा रहा है. राजद विधायक दल के नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी जदयू व महागंठबंधन के सरायरंजन के उम्मीदवार विजय कुमार चौधरी का नामांकन कराने गये, जिसकी वजह से उनसे बात नहीं हो सकी.
कांग्रेस के कारण यह देरी हुई है. कांग्रेस के केंद्रीय कमेटी उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाती है. यह प्रक्रिया चल रही है. अब घोषणा कर दी जायेगी.
वशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू प्रदेश अध्यक्ष
यह सही है कि महागंठबंधन के उम्मीदवारों के नाम का औपचारिक एलान नहीं किया गया है. लेकिन, जनता के सामने इसका पहले कैसे खुलासा किया जा सकता है?
डा रामचंद्र पूर्वे, अध्यक्ष प्रदेश राजद
अभी कोई देरी नहीं हुई है. पहले चरण में दो दिन बाकी है. कांग्रेस में प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों के नाम तय किये जाते हैं. प्रदेश अध्यक्ष और विधानमंडल दल के नेता केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में मौजूद हैं.
एचके वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement