28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति को नहीं भा रहा है पत्नी का नौकरी करना

पटना : कभी लिंग के नाम पर, तो कभी दहेज के नाम पर, तो कभी कैरियर और शादी के फेर में महिलाओं की जिदंगी उलझ गयी है़ गर्भ से जिदंगी की जद्दोजहद करने के बाद जब वह कैरियर की ऊंचाई तक पहुंचती है, लेकिन शादी तक आकर ठहर जाती है. राजधानी में बीते रविवार को […]

पटना : कभी लिंग के नाम पर, तो कभी दहेज के नाम पर, तो कभी कैरियर और शादी के फेर में महिलाओं की जिदंगी उलझ गयी है़ गर्भ से जिदंगी की जद्दोजहद करने के बाद जब वह कैरियर की ऊंचाई तक पहुंचती है, लेकिन शादी तक आकर ठहर जाती है. राजधानी में बीते रविवार को हुए घटनाक्रम ने महिलाओं के कैरियर और शादी के फेर में उलझते रिश्ते की तसवीर पेश की है, जब पटना सिटी में शिक्षिका के नौकरी नहीं छोड़ने पर पति द्वारा उसे तीसरी मंजिले से नीचे फेंक दिया गया.

इससे उसकी मौत हो गयी. यह कोई पहली घटना नहीं है, जहां महिलाओं का कैरियर उनके रिश्तों में आड़े आ रहा है. महिला हेल्पलाइन व आयोग में दर्ज कई मामलों में पत्नियां अपने कैरियर व शादी बचाने की गुहार लगा रही है.

केस 1
बोरिंग राेड निवासी युवती ब्यूटी पार्लर का प्रोफेशन कोर्स चलाती थी. शादी के पति ने बिजनेस बंद करने की धमकी दी. लाख समझाने पर भी वे नहीं माने, तो बिजनेस बंद करना पड़ा.
केस 2
बेऊर निवासी शिक्षिका की शादी के समय उसे नौकरी आगे भी जारी रखने को कहा था, पर बाद में पति बदल गये. मार-पीट की नौबत आ गयी. इसके बाद मामला महिला हेल्पलाइन पहुंच गया है.
संयुक्त परिवार प्रथा समाप्त होना, एक-दूसरे के लिए समय नहीं निकाल पाना, धैर्य की कमी आदि कई कारणों से रिश्तों में खटास उत्पन्न हो रही है. अमृता श्रुति, मनौवैज्ञानिक
तो जीवन होगा खुशहाल
पति-पत्नी किसी भी समस्या पर मिल कर बात करें
अपने घर के बड़े बुजुर्गों के समक्ष भी अपनी परेशानी काे रखें
स्थिति के दोनों पहलुओं पर खुल कर बात करें
नौकरी छोड़ना एकमात्र विकल्प है, तो उसके नफा-नुकसान पर भी विचार करें
पति-पत्नी यह सैदव सोचें कि किसी एक केे भी गलत निर्णय का असर उनके पारिवारिक जीवन पर पड़ेगा
स्थिति बिल्कुल समान्य नहीं हो पा रही हो, तो काउंसेलर की मदद लें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें