Advertisement
कोई वोट देने के लिए लुभाये तो वाट्स ऐप पर भेजें रेकॉर्डिंग
पटना : यदि विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए कोई आपको प्रलोभन दे या फिर डराये-धमकाये तो घबराएं नहीं. बस अपना मोबाइल फोन तैयार रखें. मोबाइल फोन से प्रलोभन देने का वीडियाे बना लें या उनका ऑडियाे रिकाॅर्ड कर लें. यह आपके पास एक बड़ा हथियार होगा. आप निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव में अपना […]
पटना : यदि विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए कोई आपको प्रलोभन दे या फिर डराये-धमकाये तो घबराएं नहीं. बस अपना मोबाइल फोन तैयार रखें. मोबाइल फोन से प्रलोभन देने का वीडियाे बना लें या उनका ऑडियाे रिकाॅर्ड कर लें. यह आपके पास एक बड़ा हथियार होगा. आप निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव में अपना योगदान देते हुए उस रेकाॅर्डिंग को जिला निर्वाचन पदाधिकारी को वाट्स ऐप पर भेज सकते हैं. जिला प्रशासन इसी सप्ताह अपना दो वाट्सऐप मोबाइल फोन नंबर जारी कर रहा है. इन नंबरों पर आप आचार संहिता उल्लंघन, सभा, रैली, रुपये पैसा बांटते लोगों की तसवीर या वीडियाे बना कर भेज सकते हैं. यदि आप ऐसा करते हैं, तो फिर जिला निर्वाचन पदाधिकारी संबंधित दोषी व्यक्तिों पर कड़ी कार्रवाई करेगा.
एक साल की सजा
जिला प्रशासन की मानें तो प्रलोभन देने पर आइपीसी की धारा 171-बी और धमकाने पर धारा 171-सी के तहत एक वर्ष की सजा व जुर्माने का प्रावधान है. प्रशासन इसके लिए उड़नदस्ता दल का गठन करता है, जो रिश्वत देने और लेने वालों पर मामला दर्ज करता है और कार्रवाई करता है. यदि आपको कोई भी प्रस्ताव दे तो उसके विरुद्ध जरूर शिकायत दर्ज कराएं.
इस विधानसभा चुनाव में हम नयी तकनीक का फायदा उठायेंगे. लोगों के हाथ में स्मार्टफोन है, जिसका हम लाभ लेते हुए चुनाव की खामियों को पकड़ने का प्रयास करेंगे. इसी सप्ताह दो वाट्स एेप नंबर जारी किये जायेंगे.
– डॉ प्रतिमा, डीएम, पटना
टॉल फ्री नंबर पर भी करें शिकायत
जिला प्रशासन ने शिकायत करने के लिए स्पेशल टॉल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. यदि कोई व्यक्ति नकद या कोई सामान देने के साथ ही भय दिखा कर किसी खास उम्मीदवार को जबरन वोट देने के लिए दवाब डालते हैं तो फिर आप टॉल फ्री नंबर 1800-345-6301 पर फोन कर बिना किसी शुल्क के औपचारिक शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यह शिकायत रजिस्टर्ड करते हुए कार्रवाई की जायेगी. आप जिला नियंत्रण कक्ष सह कॉल सेंटर 0612-2219999 पर फोन कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement