घटना के संबंध में दुकानदार भरत सिंह ने बताया कि वे शाम में अपने मुंशी पशुपति नाथ सिंह के साथ बैठे थे, दुकान में एक ग्राहक भी था. इसी बीच दो बदमाशों ने दुकान के अंदर प्रवेश किया और हथियार निकाल कर गले से सोने की चेन झपट ली और दो मोबाइल फोन उठा लिया. इसी बीच ग्राहक दुकान से बाहर की ओर भागा और शोर मचाने लगा, जब तक बदमाश गल्ले में से रुपये निकालते, तब तक आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी.
भीड़ को जुटता देख बदमाश हथियार लहराते हुए गली की ओर भाग निकले. इस दरम्यान तीन राउंड फायरिंग भी की. बताया जाता है कि दुकान के बाहर भी तीन बदमाश खड़े थे. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर डीएसपी हरि मोहन शुक्ला व थानाध्यक्ष अकील अहमद भी पहुंचे और बदमाशों के भागने की दिशा खलासी टोला मोरचा रोड में छानबीन की. पुलिस टीम ने दो खोखे बरामद किये. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.