गया: बिहार व झारखंड की सीमा पर स्थित गया जिले के फतेहपुर थाने के बसकटवा के दक्षिण जंगल में स्थित झराही पहाड़ में शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे भाकपा-माओवादी संगठन के महिला लड़ाकू दस्ते ने सीआरपीफ की टीम पर हमला कर दिया़ इसमें सीआरपीएफ (159 बटालियन) के डिप्टी कमांडेंट संजीव कुमार बाल-बाल बच गये़ दोनों ओर से सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई़ इसमें गाेली लगने से चार माओवादी घायल हो गये़ लेकिन, जंगल का फायदा उठा कर सभी नक्सली भाग निकले.
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पहाड़ी की दूसरी ओर से एसएसपी मनु महाराज व सीआरपीएफ कमांडेंट धीरेंद्र वर्मा, एसटीएफ एएसपी जे जयारेड्डी ने मुठभेड़ वाले स्थान के आसपास छानबीन की, तो वहां माओवादियों के तीन बंकर मिलेे़ उन बंकरों में माओवादियों द्वारा रखे गये डेटोनेटर, एके-47 के 27 कारतूस, 30 माओवादी साहित्य व लेवी वसूलने वाले परचे, पांच सोलर प्लेट, तीन मोबाइल चार्जर, छह मोबाइल फोन, बारूदी सुरंग को विस्फोट करनेवाली दो मशीनें, विस्फोटक तार, वाॅकी-टाॅकी व काफी संख्या में दवाएं बरामद किये गये.