दाउद अली का टिकट कटना तय माना जा रहा है. जदयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ददन पहलवान के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. इस निर्णय से राजनीतिक रूप से और चुनाव प्रचार में भी सहायता मिलेगी. ददन पहलवान की उम्मीदवारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी इस पर गंभीरता से फैसला लेगी. इसके पहले ददन पहलवान शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री निवास पर जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की. करीब घंटे भर चली मुलाकात में पार्टी में शामिल होने पर सहमति बनी.इधर, जदयू अध्यक्ष ने कहा कि सभी सीटों पर सहमति हो गयी है. हमें जो सीटें आवंटित हैं उस पर प्रत्याशी उतार रहे हैं और सिंबल भी बांटा जा रहा है. इसका औपचारिक एलान शनिवार को किया जा सकता है. सपा के अलग से प्रत्याशी उतारने के सवाल पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसी दल को अलग चुनाव लड़ने का अधिकार है.
Advertisement
ददन पहलवान जदयू में शामिल डुमरांव से लड़ सकते हैं चुनाव
पटना: पूर्व मंत्री ददन सिंह यादव उर्फ ददन पहलवान ने शुक्रवार को जदयू का दामन थाम लिया. प्रदेश कार्यालय में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. पूर्व मंत्री ददन पहलवान कई राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय भी चुनाव लड़ चुके हैं. उम्मीद की जा रही है ददन पहलवान […]
पटना: पूर्व मंत्री ददन सिंह यादव उर्फ ददन पहलवान ने शुक्रवार को जदयू का दामन थाम लिया. प्रदेश कार्यालय में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. पूर्व मंत्री ददन पहलवान कई राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय भी चुनाव लड़ चुके हैं. उम्मीद की जा रही है ददन पहलवान डूमरांव से जदयू के प्रत्याशी होंगे. डूमरांव सीट जदयू की सीटिंग सीट है और यहां से दाउद अली वर्तमान विधायक हैं.
महागंठबंधन मजबूती से बनी हुई है और यह महागंठबंधन भी चुनाव जीतेगी. इस मौके पर ददन पहलवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीएनए पर सवाल उठा कर बिहार का अपमान किया है और अब महाराष्ट्र में ऑटो-टैक्सी का परमिट उन्हीं को मिलेगा जो मराठी बोलेगा, एेसा कह कर बिहार के लोगों का अपमान किया गया है. हम यह बर्दास्त नहीं कर सकते. बिहार में भाजपा की सरकार ना बने इसलिए महागंठबंधन की मजबूती के लिए वे जदयू में शामिल हुए हैं. अब भाजपा को बिहार में जड़ से उखाड़ फेकना है.
मिलन समारोह में जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डा. अजय अालोक, प्रदेश महासचिव डा. नवीन कुमार आर्य समेत अन्य मौजूद थे.
विधायक ललन कुंवर ने जदयू में हुए शामिल
पटना. तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललन कुंवर ने भाजपा छोड़कर जदयू में शामिल हो गये हैं. 7, सर्कुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के सामने जदयू की सदस्यता ली. मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ललन कुंवर जमीन से जुड़े नेता हैं और इनके आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी. वहीं, विधायक ललन कुंवर ने कहा कि बिहार का विकास नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही हो सकता है. मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, राजीव रंजन सिंह और विजय कुमार चौधरी, बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह और मटिहानी के विधायक नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement