Advertisement
चार लाख के जेवर सहित लाखों के समान ले भागे चोर
बिहटा. मंगलवार की देर रात बिहटा थाना क्षेत्र के नारायणपुर शेरपुरवा गांव में चोरों ने सेना के जवान हवलदार अरविंद कुमार के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया व लाखों की संपत्ति चुरा कर फरार हो गये. बताया जाता है कि परिवार के लोग रात में खाना खाकर सोये हुए थे, तभी रात […]
बिहटा. मंगलवार की देर रात बिहटा थाना क्षेत्र के नारायणपुर शेरपुरवा गांव में चोरों ने सेना के जवान हवलदार अरविंद कुमार के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया व लाखों की संपत्ति चुरा कर फरार हो गये. बताया जाता है कि परिवार के लोग रात में खाना खाकर सोये हुए थे, तभी रात में दो बजे के करीब चोर सीढ़ी लगा कर घर के अंदर दाखिल हुए और दो कमरों में रखे चार लाख के जेवर चुरा लिये. चोरो ने घर से चुराये गये अटैची व बॉक्स को समीप के खेत में तोड़ कर उसमें रखा कीमती सामान निकाला और चलते बने.
पुलिस का मोबाइल बंद मिला : घटना की सूचना पर लोगों ने बिहटा पुलिस को कॉल किया, तो पुलिस का मोबाइल बंद मिला. लोगों ने थाना पहुंच पुलिस को जानकारी दी. एक घंटे बाद पुलिस इस सूचना पर आयी, लेकिन खानापूर्ति कर चलती बनी. पुलिस रात में अंधेरा होने की बात कह सुबह में जांच की बात कही, लेकिन जब सुबह में खेत में बॉक्स मिला, तो लोगों ने पुलिस को फिर सूचना दी. इन आरोपों के संदर्भ में थानाध्यक्ष से बात की गयी, तो उन्होंने उसे आधारहीन बताया. उनका कहना था कि रात में पुलिस ने मामले की जांच की थी. सुबह में कार्य व्यस्तता के कारण हम नहीं पहुंच सके. मामले की जांच कर जल्द ही पुलिस अपनी कार्रवाई पूरी करेगी.
उचक्कों ने महिला का चुराया 10 हजार : मनेर. थाना के चंद कदमों की दूरी पर बस्ती रोड स्थित रामनगीना सिंह स्मारक के निकट बुधवार को उचक्कों ने बैंक से पैसा निकासी कर घर लौट रही महिला का दस हजार रुपये सहित पर्स उड़ा लिये. जानकारी के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच रसुलपुर मुहल्ला निवासी ललिता देवी बुधवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 10 हजार रुपये निकासी करने के बाद बस्ती रोड रामनगीना सिंह स्मारक के पास ऑटो से उतरी. इसी बीच किसी उचक्के ने उनका दस हजार रुपये से भरा पर्स उड़ा लिया.
बाद में जब वह बाजार में सामान खरीदारी करने के बाद दुकानदार को पैसा देना चाहा, तो रुपये सहित पर्स गायब थे. मनेर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में महिला ने शिकायत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement