27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब मिलेगी 24 घंटे बिजली

बिहटा : इन दिनों भारत के मानचत्रि पर अपनी पहचान बना रहा बिहटा बिजली की किल्लत से जूझ रहा है़ इस कारण यहां के किसान से बड़े- छोटे व्यवसाय करनेवाले लोग भी परेशान हैं. सबको बिजली, सड़क व शिक्षा मिले इसके लिए राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक अच्छी बिजली के लिए करोड़ों- करोड़ […]

बिहटा : इन दिनों भारत के मानचत्रि पर अपनी पहचान बना रहा बिहटा बिजली की किल्लत से जूझ रहा है़ इस कारण यहां के किसान से बड़े- छोटे व्यवसाय करनेवाले लोग भी परेशान हैं.

सबको बिजली, सड़क व शिक्षा मिले इसके लिए राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक अच्छी बिजली के लिए करोड़ों- करोड़ खर्च कर रही है, लेकिन विद्युत कार्यालय के अधिकारियों की उदासीनता से बिजली की हालत दयनीय है.

लोग सुदूर देहात से निकल कर अपने बच्चों की पढ़ाई- लिखाई व अच्छे व्यवसाय की उम्मीद लगा कर बिहटा में अपना आशियाना बना रहे हैं, लेकिन दिन- दिन भर बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान हैं. वहीं, जब विद्युत अधिकारियों से बात की जाती है, तो कभी लोड नहीं लेने, तो कभी फील्ड में काम हो रहा है, यह कह कर समझा दिया जाता है. उपभोक्ता इसकी शिकायत विद्युत अधिकारियों से करते- करते थक गये, लेकिन इस परेशानी से छुटकारा नहीं मिल रहा है.

लोगों का कहना है कि कई साल से तार नहीं बदला गया है. जब टूट कर गिर जाता है, तो फिर उसी को मरम्मत करने में घंटों लगते हैं. जब तक बिजली चालू होती है तब तक पता चलता है कि कहीं और तार गिरा हुआ है, जिससे पूरे दिन लाइन शट डाउन रहता है. वहीं, दूसरा कारण यह भी है कि पवार स्टेशन पर ओवर लोड की वजह से भी बिजली आपूर्ति बाधित होती है. वहीं, बिजली कार्यालय की लुंज- पुंज व्यवस्था से लोगों में आक्रोश भी बढ़ रहा है.

खगौल ग्रिड में तकनीकी खराबी के चलते करीब महीनों से बिजली कम मिलने से यह समस्या हो रही है. बिहटा ग्रिड हमलोग को मात्र 65 मेगावाट बिजली दे रहा, जबकि बिहटा में पवार स्टेशन से 86 मेगावाट बिजली की खपत है, जिसमें एक नंबर फीडर 12 मेगावाट, दो नंबर 37 मेगावाट, तीन नंबर 18 मेगावाट, चार नंबर 18 मेगावाट व पांच नंबर फीडर एक मेगावाट़

अनिल कुमार पांडेय, विद्युत एसडीओ, बिहटा

बिहटा में बिजली की व्यवस्स्था दिन पर दिन-प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही है. 24 घंटे बिजली आती जाती रहती है. घर में बच्चों की पढ़ाई के वक्त तो बिजली गुल ही रहती है. बिजली ऑफिस में फोन करने पर बोला जाता है कि कहीं काम चल रहा है. शत्रुघ्न मिश्र बिहटा,श्रीरामपुर

क्षेत्र में हर लोग परेशान हैं. कभी पेट्रोलिंग गाड़ी नहीं दिखती एक छोटा -सा फॉल्ट भी आ जाये तो कोई ठीक नहीं रहता कि कब तक बनेगा. वहीं , मीटर फॉल्ट व बिल बनानेवाले कर्मियों की लापरवाही की वजह से उपभोक्ता के यहां लाखों का बिल भेज दिया जाता है. रिंकू पाठक,बिहटा, राघोपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें