गया/नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नजदीकी के कारण पार्टी ने मेरा टिकट काट दिया. इसके लिए सुशील कुमार मोदी जिम्मेवार हैं, क्योंकि वह नहीं चाहते हैं कि उनकी लॉबी से हट कर किसी और को जगह मिले. ये बातें मोबाइल फोन पर प्रभात खबर से बातचीत में भाजपा के निवर्तमान गुरुआ विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहीं. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि नीतीश कुमार से उनके अच्छे संबंध सुशील कुमार मोदी को नागवार गुजरे और उन्होंने (मोदी) इसे प्रेस्टिज इश्यू बना लिया. नतीजतन, पार्टी ने उन्हें दरकिनार कर दिया.
उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी बातचीत हुई है. उन्होंने आश्वासन देते हुए चिंता नहीं करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि खुशामद नहीं करना व एक भाजपा नेता सह विधान पार्षद से अच्छे संबंध भी टिकट कटने का एक कारण बने.