पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गयी है. जदयू-राजद-कांग्रेस महागंठबंधन भी अपनी सीटों के चयन व प्रत्याशियों के नाम लगभग फाइनल कर लिये हैं. कुछ सीटों पर अब तक सहमति नहीं बन सकी है, जिस पर महागंठबंधन अंतिम दौर की बैठकें कर रही है. बची एक-एक सीट पर मंथन हो रहा है.
बुधवार को 7, सर्कुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर उनकी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी, कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह के साथ बैठक हुई. इसके बाद देर शाम जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव भी सीएम हाउस पहुंचे और मुख्यमंत्री की कांग्रेस के साथ हुई बैठक की समीक्षा की. कांग्रेस के साथ हुई बैठक में उनकी 40 सीटों के लिए जिन 72 विधानसभा क्षेत्रों का नाम दिया था, उस पर चर्चा की गयी.
कांग्रेस के दिये 72 के अलावा कुछ अन्य सीटों भी बात की गयी, जिसे चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस को दिया जा सकता है. देर शाम शरद यादव ने सीएम हाउस में फिर से मंथन किया. उम्मीद की जा रही है कि गुरुवार को तीनों दल एक साथ बैठेंगे और उम्मीदवारों पर अंतिम सहमति बना ली जायेगी.इसके बाद इसकी घोषणा की जायेगी.