Advertisement
नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से राजद और जदयू हताश : नंदकिशोर यादव
पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से जदयू–राजद और कांग्रेस इतना हताश हो चुके हैं कि अब वे भाजपा के कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग करने लगे हैं. इसे नकारात्मक राजनीति का चरम बताते हुए उन्होंने कहा कि ये दल कभी राग–द्वेष […]
पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से जदयू–राजद और कांग्रेस इतना हताश हो चुके हैं कि अब वे भाजपा के कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग करने लगे हैं. इसे नकारात्मक राजनीति का चरम बताते हुए
उन्होंने कहा कि ये दल कभी राग–द्वेष की राजनीति से ऊपर उठकर सोच ही नहीं सकते, इन्हें हर बात से हताशा होती है और इनका हर कदम हताशा से ही प्रेरित होता है. श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री की मन की बात न सिर्फ अपनी मन की बात जन–जन तक पहुंचाने का जरिया है, बल्कि जन–जन के मन की बात जानने–समझने का भी माध्यम है़ जनसंवाद से लोकतंत्र मजबूत होता है, शासन में पारदर्शिता आती है, जनभागीदारी बढ़ती है़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी देश की जनता से मन की बात कार्यक्रम करते हैं, जनता खुद को सीधा उनसे जुड़ा महसूस करती है़ यही अपनापन जदयू–राजद और कांग्रेस जैसी पार्टियों को खटक रहा है़ उन्होंने कहा कि जिन दलों ने हमेशा सत्ता की राजनीति की, उन्हें जनहित की राजनीति से चिढ़ स्वाभाविक है़ जिस जदयू–राजद–कांग्रेस गंठबंधन के लोग मन की बात पर रोक की दलील दे रहे हैं, उस गंठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार को तो बिहार के जन के मन की बात जानने की कभी फुर्सत ही नहीं मिली़
बच्चे मिड डे मील से मारे गए, बगहा में आदिवासी पुलिस की गोली से मारे गए, गांधी मैदान में आतंकी धमाके में लोग मारे गए, दशहरा भगदड़ में मौतें हुईं, एक बार भी जदयू सुप्रीमो एक भी पीड़ित जन के आंसू पोंछने नहीं गये़ दूसरी ओर, भाजपा और एनडीए के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से विदेशों तक सिर्फ गरीबों की, किसानों की, युवाओं की बात करते हैं, उनके लिए काम करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement