Advertisement
मांझी लौटे, कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी बुधवार की देर शाम दिल्ली से पटना लौट आये. पटना आने के बाद उन्होंने अपने आवास पर पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. एनडीए में टिकट बंटवारे के बाद जीतन राम मांझी पटना लौटे हैं. पार्टी के […]
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी बुधवार की देर शाम दिल्ली से पटना लौट आये. पटना आने के बाद उन्होंने अपने आवास पर पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. एनडीए में टिकट बंटवारे के बाद जीतन राम मांझी पटना लौटे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव के हम छोड़ने पर उन्होंने कहा कि वे अपने परिवार के कुछ सदस्यों का भी टिकट चाह रहे थे. टिकट नहीं मिला तो वे नाराज हो गये और साथ छोड़ दिया. करीब-करीब सभी सीटों पर बात बन गयी है.
दो-चार सीटों के लिए जिच कायम है उसे दूर कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा को अनकंडिशनल स्पोर्ट किया था. इसमें कोई कंडिशन नहीं था. उन्होंने जो सीटें दी उसे हमने स्वीकार किया. विधानसभा चुनाव में एनडीए पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement