27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हज के नाम तीन करोड़ ठगे

फर्जीवाड़ा. देश छोड़ कर भागने के फिराक में था एजेंट फुलवारीशरीफ : लाख जतन करके हज पर जाने के लिए लोगों ने टूर एंड ट्रेवल्स के एजेंट को रुपये दिये़ 90 लोगों के करीब तीन करोड़ से अधिक रुपये एजेंट मो इरशाद ने लिये और हज पर भेजने का वादा किया़ समय जैसे-जैसे गुजरता गया […]

फर्जीवाड़ा. देश छोड़ कर भागने के फिराक में था एजेंट
फुलवारीशरीफ : लाख जतन करके हज पर जाने के लिए लोगों ने टूर एंड ट्रेवल्स के एजेंट को रुपये दिये़ 90 लोगों के करीब तीन करोड़ से अधिक रुपये एजेंट मो इरशाद ने लिये और हज पर भेजने का वादा किया़ समय जैसे-जैसे गुजरता गया लोगों के सब्र का बांध टूट गया़
लोग उसके पटना मार्केट में नेशनल हज उमड़ा टूर एंड ट्रेवल्स के दफ्तर पहुंचते, पर वह नहीं मिलता़ लगातार तीन दिनों तक उसके दफ्तर का चक्कर लगा कर थक चुके पीड़ित मंगलवार को उसके घर फुलवारीशरीफ के हारूण नगर स्थित सोमैया अपार्टमेंट के फ्लैट नं 502 में खोजने पहुंचे, पर वह नहीं मिला़ एजेंट मो इरशाद का मोबाइल ऑफ रहने के बाद सैकड़ों की संख्या में पीड़ितों ने उसके फ्लैट को घेर कर हंगामा शुरू कर दिया़ पीड़ितों ने बताया कि एजेंट इरशाद ने किसी से दो लाख, पचास हजार, तो किसी से पौने तीन लाख, तो किसी से दो लाख पच्चीस हजार रुपये ले रखे हैं. इधर, हंगामे की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुची और लोगों को शांत कराया़ इसके बाद पीड़ित इरशाद को खोजने लगे़
काफी मशक्कत के बाद लोगों ने उसे अपने कब्जे में करके फुलवारीशरीफ थाना लाया़ थानेदार के समक्ष लोगों ने बताया कि एजेंट इरशाद देश छोड़ कर भागने की फिराक में लगा था़ किसी का एक साल से रुपया लिया हुआ है, तो किसी का डेढ़ साल से़ हारूण नगर निवासी मो नदीम अमेरिका में जॉब करते है़ अपने माता- पिता को हज पर ले जाने के लिए अमेरिका से वतन पहुंचे, तो पता चला कि एजेंट ने अब तक वीजा और पासपोर्ट ही नहीं दिया है़
मुंगेर से प्रो मंसूर अहमद,उनकी पत्नी यास्मीन जुबैर ने बताया कि एक-एक रुपया जमा कर हज पर जाने के लिए एजेंट को दिये थे, लेकिन धोखेबाज इरशाद ने उनके हज पर जाने की तमन्ना पर पानी फेर दिया़ मुंगेर के ही महमूद अख्तर और उनकी पत्नी सहला अख्तर ने बताया कि हज पर जाने के लिए इरशाद हमलोगों को फ्लाइट का नंबर बदल-बदल कर टहला देता था़ फुलवारीशरीफ निवासी पयकर ने बताया कि जमीन बेच कर हज पर जाने के लिए रुपये का इंतजाम किया था़
रुपये देने की तारीख से एक दिन देर हो गयी, तो एजेंट ने उनसे दस हजार अधिक रुपये लिये थे़ गया निवासी मजहर सलीम ने बताया कि हज पर जाने के लिए पटना आये कई दिन हो गये़ एजेंट इरशाद रोज कहता था कि आज फ्लाइट है, तो कल फ्लाइट है़
जब हमलोग उस पर दवाब बनाने लगे, तो हज पर नहीं भेजने की धमकी देता था़ अब जब हज पर जाने की सारी उम्मीदें समाप्त हो गयीं, तो दोनों की तबीयत खराब हो गयी है़ अशफाक अहमद ने बताया कि हज पर न जाने की जानकारी मिलते ही उनकी मां अजमेरी की तबीयत भी खराब हो गयी़ इसके अलावा रक्सौल के अरशद अहमद व नियामत हुसैन समेत अन्य भी अपने परिजनों के साथ देर शाम तक फुलवारीशरीफ थाना में जमे थे़
थानेदार दीवान एकराम के चैंबर में एजेंट इरशाद के साथ पीड़ितों की घंटों पंचायती होती रही. कोई निष्कर्ष नहीं निकलता देख लोगों ने एजेंट इरशाद , उसकी पत्नी और बच्चों के पासपोर्ट को अपने पास जब्त कर रख लिया़
सबका पैसा लौटा दूंगा : इरशाद
इरशाद ने कहा कि वह लोगों को छह से सात अक्तूबर तक उनके रुपये वापस कर देगा चाहे इसके लिए उसे अपनी जमीन व संपत्ति ही क्यों न बेचनी पड़े़ एजेंट इरशाद ने कहा कि उसने 90 में से 22 लोगों को हज पर भेज दिया है़ बाकी लोगों के लिए वीजा की व्यवस्स्था नहीं हो पायी, जिससे उसने परेशान होकर दफ्तर बंद कर दिया था़.
शिकायत दर्ज होने पर कार्रवाई : थानेदार
दीवान एकराम ने बताया की हज पर भेजने के नाम पर दर्जनों लोगों से रुपया लेकर वीजा का इंतजाम नहीं कर पाने वाले एजेंट इरशाद के खिलाफ किसी भी पीड़ित ने पुलिस में प्राथमिकी या शिकायत दर्ज नहीं करायी है़ शिकायत किये जाने के बाद कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी़
आइजीआइएमएस में रैगिंग
पटना : पीएमसी में अभी रैगिंग की घटना थमी भी नहीं थी कि मंगलवार को आइजीआइएमएस में रैगिंग का मामला सामने आ गया. आरोप है कि 2014 सत्र के सीनियर ने अपने जूनियर के साथ रैगिंग की है.
छात्र ने रैगिंग से परेशान होकर संस्स्थान के निदेशक व प्राचार्य को लिखित शिकायत की है. निदेशक ने इसकी जानकारी प्राचार्य से ली और छात्र को अपने चैंबर में बुला कर फटकार लगायी है. साथ ही एंटी रैगिंग सेल को बैठक कर छात्र को दंड देने को कहा है.
वर्जन
रैगिंग को लेकर एक छात्र ने लिखित शिकायत की है. आरोपित छात्र को बुलाकर फटकार लगायी गयी है और उसे उसकी गलती के लिए उचित दंड मिले, इसको लेकर बुधवार को एंटी रैगिंग सेल की मीटिंग भी होगी.
– निदेशक, आइजीआइएमएस
सीनियर छात्र तीन दिनों से कर रहा था परेशान
संस्थान के निदेशक डॉ एनआर विश्वास के मुताबिक रैगिंग के नाम पर छात्र को पिछले तीन दिनों से परेशान किया जा रहा था. उसे कैंटीन नहीं जाने देते थे और क्लास जाने से रोकते थे.
शिकायत में यह भी है कि छात्र को सैल्युट करने को कहा जाता था. मंगलवार को भी इसी तरह से छात्र को परेशान किया गया. इस बाद उसने शिकायत की. इसे लेकर बुधवार को एंटी रैगिंग सेल की मीटिंग भी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें