Advertisement
पति को दूसरी शादी की तैयारी पड़ी महंगी, जेल
फुलवारीशरीफ : महज चार साल में ही बेवफा पति का पत्नी से दिल भर गया और उसने धोखे से दूसरी शादी रचाने की तैयारी शुरू कर दी़ इसकी जानकारी मिलते ही पत्नी ने धोखेबाज पति को सबक सिखाने के लिए पुलिस के पास शिकायत कर दी़ चार साल तक धोखा देकर यौनशोषण करनेवाले बेवफा पति […]
फुलवारीशरीफ : महज चार साल में ही बेवफा पति का पत्नी से दिल भर गया और उसने धोखे से दूसरी शादी रचाने की तैयारी शुरू कर दी़ इसकी जानकारी मिलते ही पत्नी ने धोखेबाज पति को सबक सिखाने के लिए पुलिस के पास शिकायत कर दी़ चार साल तक धोखा देकर यौनशोषण करनेवाले बेवफा पति गुड्डू के खिलाफ एफआइआर दर्ज होते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया़
वर्ष 2010 में हुई थी शादी
रानीपुर की रहनेवाली युवती ने पेठिया बाजार में सब्जी बेचनेवाले गुड्डू के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद बताया कि दोनों में प्यार हो गया था. वर्ष 2010 में मंदिर में शादी करने के बाद गुड्डू उसके घर और रिश्तेदारों में आना- जाना करने लगा़ इस संबंध में युवती ने बताया कि जब तक उसकी शादी गुड्डू के साथ नहीं हुई थी, तब वह उसके साथ संबंध बनाने का भरपूर दबाव देता था, लेकिन उसने शादी के बाद ही उसे इसकी इजाजत दी़
चार साल तक यौनशोषण
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि चार साल तक गुड्डू ने उसका यौनशोषण किया. युवक इसके बाद दूसरी शादी करने की तैयारी में लगा हुआ है़ दूसरी शादी की जानकारी युवती को मिलते ही उसने पति को समझाने का लाख प्रयास किया, लेकिन दूसरी शादी करने की धुन में रमे पति गुड्डू ने उसकी एक बात नहीं सुनी, तब उसने बेवफा पति गुड्डू के खिलाफ मामला दर्ज कराया़ थानेदार दीवान एकराम ने बताया कि युवती की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने गुड्डू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement