Advertisement
घरेलू हिंसा को रोकेगा महिला विकास निगम
पटना : अब घरेलू हिंसा की रोकथाम महिला विकास निगम द्वारा किया जायेगा. राज्य में बढ़ते घरेलू हिंसा मामले को देखते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा महिला विकास निगम को नोडल एजेंसी बनाया गया है. इसके तहत अब राज्य में होनेवाले घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत रणनीति बना कर काम किया जायेगा. सबसे अधिक […]
पटना : अब घरेलू हिंसा की रोकथाम महिला विकास निगम द्वारा किया जायेगा. राज्य में बढ़ते घरेलू हिंसा मामले को देखते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा महिला विकास निगम को नोडल एजेंसी बनाया गया है. इसके तहत अब राज्य में होनेवाले घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत रणनीति बना कर काम किया जायेगा.
सबसे अधिक घरेलू हिंसा के मामले
महिला हेल्पलाइन की आंकडों के अनुसार राज्य में हिंसा के 36,321 मामले दर्ज किये गये हैं. इनमें सर्वाधिक 20,103 मामले घरेलू हिंसा के हैं. वहीं, पटना जिले में दर्ज 4473 मामलों में 2417 मामले घरेलू हिंसा के है. राज्य में लगातार महिला हिंसा के मामलों में वृद्धि हो रही है. इससे निबटने के लिए अब नोडल एजेंसी बनायी गयी है, जो इसकी रोकथाम संबंधी न केवल योजनाएं बनायेंगी, बल्कि उसका क्रियान्वयन भी करेगा.
बजट के अभाव में रुके थे काम
निगम के परियोजना प्रबंधक रूपेश कुमार ने कहा कि अब एजेंसी खुद इससे निबटने के लिए प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजेगी. अब तक इसके लिए सरकार द्वारा कोई अलग से प्रावधान नहीं होने के कारण कार्यों के निष्पादन में कठिनाई आ रही थी. बजट के अभाव में कोई कार्य नहीं हो पा रहे थे.
साथ ही अब राज्य प्लान बना कर इस पर कार्य किया जायेगा. निगम के अनुसार एजेंसी बनाये जाने के बाद अब निगम महिला हेल्पलाइन संबंधी सुधार कर पायेगी. साथ ही स्थायी रूप से कर्मियों की नियुक्ति की जा सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement