Advertisement
डेंगू व जेइ को लेकर प्रधान सचिव ने की समीक्षा बैठक
पटना. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने मंगलवार को डेंगू , डायरिया व जेई को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के सिविल सर्जन से डेंगू की रोकथाम पर चर्चा की है. उन्होंने बीमारियों की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश दिया. इन बीमारियों से संबंधित एक चेकलिस्ट सभी […]
पटना. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने मंगलवार को डेंगू , डायरिया व जेई को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के सिविल सर्जन से डेंगू की रोकथाम पर चर्चा की है. उन्होंने बीमारियों की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश दिया.
इन बीमारियों से संबंधित एक चेकलिस्ट सभी जिलों को उपलब्ध करा दी गयी है उसका अनुपालन सुनिशिचत किया जाये.
हर तीन दिनों पर नियमित फागिंग एवं लारवीसाइड स्प्रे अनिर्वाय करें.
पीएचसी स्तर तक इन रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ायी जाये ताकि आम जनता को दवायें बाजार से खरीदनी नहीं पड़े.
आशा, एनएनएम को प्रचार प्रसार में लगाये
सभी जगह दवाएं उपलब्ब्ध कराये और सभी घरों में जिंक व ओआरएस उपलब्ध कराये.
अब भी गलियों में नहीं हो रही फॉगिंग
पटना. राजधानी में डेंगू मच्छर का प्रकोप बढ़ने के बावजूद शहर में फॉगिंग के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. मुख्य सड़कों पर जैसे-तैसे फॉगिंग तो हो रही है, लेकिन गलियों में फॉगिंग हो ही नहीं रही है.
मंगलवार को भी सुबह-शाम डेंगू प्रभावित इलाकों में फॉगिंग की गयी, लेकिन सिर्फ मुख्य सड़कों पर ही. गौरतलब है कि नगर आयुक्त ने जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा उपलब्ध सूची के अनुरूप रोटेशन पर फॉगिंग कराने का निर्देश दिया है. इस निर्देश पर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी फॉगिंग करा रहे है, लेकिन फॉगिंग सिर्फ मुख्य सड़कों तक ही समीत है. यहीं कारण है कि अब तक डेंगू मरीज कंट्रोल नहीं हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement