Advertisement
दो गांवों के बीच गोलीबारी
दिलावरपुर और दौलतपुर गांवों में छात्रों के विवाद में अभिभावक हुए उग्र बिहटा़ : मंगलवार की दोपहर बिहटा थाना क्षेत्र के दिलावरपुर और दौलतपुर गांवों के बीच अचानक चल रही गोली की तड़ताड़ाहट से गांव सहित क्षेत्र मे दहशत व्याप्त हो गया़ इस घटना में दोनों तरफ से हुई मारपीट में तीन लोग जख्मी हो […]
दिलावरपुर और दौलतपुर गांवों में छात्रों के विवाद में अभिभावक हुए उग्र
बिहटा़ : मंगलवार की दोपहर बिहटा थाना क्षेत्र के दिलावरपुर और दौलतपुर गांवों के बीच अचानक चल रही गोली की तड़ताड़ाहट से गांव सहित क्षेत्र मे दहशत व्याप्त हो गया़ इस घटना में दोनों तरफ से हुई मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गये़
इसमें दो लोगों को गोली लगने की सूचना है़ सभी घायल दिलावरपुर निवासी श्रवण कुमार, राम इकबाल सिंह व दौलतपुर निवासी दीप नारायण यादव उर्फ लेदु यादव को स्थानीय रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया.
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया़ सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मोरचा संभाला. वहीं, पुलिस को आते देख अपराधी भाग निकलने में सफल रहे. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल व खोखा के साथ दो क्षतिग्रस्त बाइके बरामद की हैं. इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार दौलतपुर और दिलावरपुर के छात्र बिहटा के टीपी उच्च विद्यालय में पढ़ते थे. मंगलवार को दोनों गांवों के बच्चे स्कूल के मुख्य गेट पर आपसी विवाद में झगड़ा करने लगे, जिसमें दिलावरपुर के छात्रों ने दौलतपुर के छात्र की पिटाई कर दी.
वहीं, दौलतपुर के पीड़ित छात्र ने अपने घर पहुंच अपने अभिभावक से घटना के बारे में बताया. घटना के बारे में सुनते ही अभिभावक सहित गांववाले आक्रोशित हो गये. करीब डेढ़ दर्जन लोग हरवे हथियार व लाठी-डंडा से लैस होकर दिलावरपुर निवासी रामइकबाल सिंह के घर पर धावा बोल मारपीट करते हुए जम कर गोलीबारी करने लगे. इस घटना को देख गांव वाले क्षुब्ध हो गये और लाठी- डंडा लेकर उनलोगों पर हमला कर दिया.
वहीं, गांववालों को जुटते ही सभी भागना शुरू कर दिया, भीड़ के हत्थे दौलतपुर निवासी दीप नारायण यादव उर्फ लेदु यादव चढ़ गया और उसकी जम कर पिटाई करते हुए घटनास्थल पर खड़ी दो बाइकों को क्षतिग्रस्त कर डाला.
गोलीबारी की घटना की पुष्टि करते हुए बिहटा थानाप्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, गोली लगने से जख्मी होने की बात पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement