17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे के सभी मेडिकल कॉलेजों में खुलेंगे न्यूरो सर्जरी विभाग

स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्राचार्य को भेजा पत्र, 15 दिनों बाद विभागीय बैठक पटना : बिहार के सभी नौ मेडिकल कॉलेजों में न्यूरो सर्जरी विभाग खोले जायेंगे. उनको पूरी तरह डेवलप किया जायेगा. इसको लेकर विभाग ने सभी प्राचार्यों से ब्योरा मांगा है. फिलहाल पीएमसीएच के अलावा किसी भी मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जरी विभाग […]

स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्राचार्य को भेजा पत्र, 15 दिनों बाद विभागीय बैठक
पटना : बिहार के सभी नौ मेडिकल कॉलेजों में न्यूरो सर्जरी विभाग खोले जायेंगे. उनको पूरी तरह डेवलप किया जायेगा. इसको लेकर विभाग ने सभी प्राचार्यों से ब्योरा मांगा है. फिलहाल पीएमसीएच के अलावा किसी भी मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जरी विभाग काम नहीं कर रहा है.
इस कारण से जब किसी भी मरीज को न्यूरो सर्जरी विभाग की जरूरत पड़ती है, तो उसे पटना लाया जाता है, ऐसे में कभी-कभी मरीजों की हालत ठीक हाेने की जगह और बिगड़ जाती है. इन्हीं कारणों से सभी मेडिकल कॉलेजों में विभाग को विकसित किया जायेगा.
पीएमसीएच के सर्जरी विभाग में हर दिन 100 से 130 मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं, जिनमें से 60 मरीजों को न्यूरो विभाग की जरूरत पड़ती है, लेकिन विभाग में मरीज की भीड़ के मुताबिक अस्पताल में सुविधाएं नहीं है. इस कारण से डॉक्टरों को इलाज करने में परेशानी होती है.
बढ़ाये जायेंगे आइसीयू में बेड
न्यूरो सर्जरी विभाग को विकसित करने के लिए वार्ड में बेड बढ़ाये जायेंगे और गंभीर मरीजों के लिए आइसीयू में बेड बढ़ाये जायेंगे. इसको लेकर विभाग के पदाधिकारियों ने सभी मेडिकल कॉलेज में जाकर भरती मरीजों का मुआयना किया है. साथ ही यह भी उन्होंने देखा कि मरीजों के लिए कहां कितने आइसीयू हैं और कितने की जरूरत है़
सभी मेडिकल कॉलेजों में न्यूरो सर्जरी विभाग को विकसित कराया जायेगा. पीएमसीएच में बने विभाग में चिकित्सक व सुविधाएं बढ़ायी जायेगी, ताकि यहां भी भरती होनेवाले मरीजों को परेशानी नहीं हो.
ब्रजेश मेहरोत्रा, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें