Advertisement
तो बिना ड्राइवर और गार्ड की चलेंगी ट्रेनें
पटना. दानापुर मंडल एक मात्र ऐसा डिविजन है, जहां रेलवे के ड्राइवर व गार्ड यार्ड से ट्रेन लेकर पटना जंकशन आते हैं. ऐसे में जहां उनकी संरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा, वहीं दूसरी ओर 12 घंटे काम भी लिये जा रहे हैं. यह कहना है पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष […]
पटना. दानापुर मंडल एक मात्र ऐसा डिविजन है, जहां रेलवे के ड्राइवर व गार्ड यार्ड से ट्रेन लेकर पटना जंकशन आते हैं. ऐसे में जहां उनकी संरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा, वहीं दूसरी ओर 12 घंटे काम भी लिये जा रहे हैं. यह कहना है पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष जफर अहसन का. सोमवार को पटना जंकशन, राजेंद्र नगर टर्मिनल व दानापुर स्टेशन के सभी रेलवे व गार्ड ने डीआरएम ऑफिस के सामने धरना-प्रर्दशन किया.
जफर अहसन ने बताया कि परिचालन अधिकारी ने खुद नियम बना कर गार्ड व ड्राइवर के संरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे है़ नियम के अनुसार गार्ड व ड्राइवर यार्ड में खुद जाकर ट्रेन ले आयेंगे और प्लेटफॉर्म पर आने के बाद निर्धारित जगह तक जायेंगे.
वहीं समिति एमएस हक ने कहा कि अगर यह नियम नहीं बदला गया, तो मंडल के सभी गार्ड व ड्राइवर अनिश्चित कॉलीन हड़ताल पर बैठ जायेंगे. यह धरना रनिंग कर्मचारी संघर्ष समिति की ओर से दिया गया.
परिचालन अधिकारी पर
लगाये गये आरोप
– गार्ड व ड्राइवरों द्वारा यार्ड से ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा है
– पहले शंटर के जरिये गाड़ी प्लेटफॉर्म पर लायी जाती थी
– दानापुर हेड क्वाटर की ट्रेनों का क्रु चेकिंग पटना में कराया जा रहा है
– गार्ड व ड्राइवर से 10 से 12 घंटे या उससे अधिक ली जा रही ड्यूटी
– गार्ड और ड्राइवर को ओवरटाइम और अंडर रेस्ट भत्ता नहीं दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement