Advertisement
पीएमसीएच के डेंगू वार्ड में 22 भरती
पटना : पीएमसीएच के डेंगू वार्ड में अभी 22 मरीजों का इलाज चल रहा है. एक मरीज को आइसीयू में भी रखा गया है, जहां उसकी हालत में काफी सुधार हुआ है. वहीं, डेंगू के बढ़ते मरीज को देखते हुए वार्ड में बेडों की संख्या भी बढ़ायी जा रही है. वार्ड में डॉक्टर व नर्स […]
पटना : पीएमसीएच के डेंगू वार्ड में अभी 22 मरीजों का इलाज चल रहा है. एक मरीज को आइसीयू में भी रखा गया है, जहां उसकी हालत में काफी सुधार हुआ है. वहीं, डेंगू के बढ़ते मरीज को देखते हुए वार्ड में बेडों की संख्या भी बढ़ायी जा रही है.
वार्ड में डॉक्टर व नर्स की स्पेशल ड्यूटी लगायी गयी है. वार्ड साफ रखने की जिम्मेवारी हेल्थ मैनेजर को सौंप दी गयी है. पीएमसी प्राचार्य डॉ एस. एन. सिन्हा ने कहा कि हर दिन वार्ड में तीन बार सफाई करायी जाती है.
एनएमसीएच में भी दो और मरीज भरती
पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में डेंगू से पीड़ित दो मरीज को सोमवार को भरती किया गया है. इसमें एक जहानाबाद निवासी 20 वर्षीय युवती व एक पटना निवासी युवक है.
हालांकि बीमारी से पीड़ित एक मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. अभी बीमारी की चपेट में आये पांच मरीज का उपचार चल रहा है. विभागाध्यक्ष डॉ उमाशंकर प्रसाद व स्वास्थ्य प्रबंधक श्याम किशोर ने बताया कि अब विभाग में पांच मरीज है. जबकि एक को छुट्टी दे दी गयी. अस्पताल में मरीज के लिए सभी संसाधन उपलब्ध है. इन लोगों के अनुसार अस्पताल में दस बेड मरीजों के लिए निर्धारित है. इसमें पांच महिला व पांच पुरुष के लिए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement