Advertisement
तीन वाहनों से पकड़े गये 15 लाख
पटना : शहर में दूसरे दिन भी वाहनों की चेकिंग जारी रही. इस दौरान जीपीओ गोलंबर के पास चेकिंग कर रही कोतवाली पुलिस ने दो कारों व एक बाइक से कुल 15 लाख, एक हजार, पांच सौ रुपये बरामद किये हैं. इनमें दो व्यवसायी हैं, जबकि बाइक सवार युवक न्यूरो सर्जन का एकाउंटेट है. पुलिस […]
पटना : शहर में दूसरे दिन भी वाहनों की चेकिंग जारी रही. इस दौरान जीपीओ गोलंबर के पास चेकिंग कर रही कोतवाली पुलिस ने दो कारों व एक बाइक से कुल 15 लाख, एक हजार, पांच सौ रुपये बरामद किये हैं. इनमें दो व्यवसायी हैं, जबकि बाइक सवार युवक न्यूरो सर्जन का एकाउंटेट है. पुलिस व इनकम टैक्स के पदाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
दरअसल एसएसपी के निर्देश पर शहर में वाहनों की चेकिंग की गयी. इस दौरान दो व चार पहिया वाहनों की डिक्की की तलाशी ली गयी. कोतवाली पुलिस जीपीओ के पास जांच कर रही थी कि रूपसपुर के रहनेवाले रितेश कुमार की कार से नौ लाख रुपये बरामद हुए. शुरुआती पूछताछ में उसने अपने को व्यवसायी बताया है और पैसा बैंक में जमा करने जाने की बात कही है.
पुलिस ने उनकी गाड़ी और पैसे जब्त कर लिये हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है. फ्रेजर रोड में चेकिंग कर रही कोतवाली पुलिस ने पीरमुहानी के रहनेवाले दूसरे व्यवसायी रितेश कुमार की कार से तीन लाख, एक हजार, पांच सौ रुपये बरामद हुए.
उन्होंने बताया कि पीरबहोर में उनकी होम डेकोर मॉल के नाम से दुकान है. यह पैसा दुकान का है. वह बैंक में जमा करने जा रहे थे. इनका भी पैसा जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा जीपीओ गोलंबर के पास से बाइक सवार राजीव कुमार की डिक्की से तीन लाख रुपये बरामद किये गये हैं. वह न्यूरो सर्जन अशोक कुमार सिंह के यहां एकाउंटेट हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
सदर अनुमंडल में संपत्ति विरुपण का एक मामला दर्ज : पटना सदर अनुमंडल में संपत्ति विरुपण अधिनियम उल्लंघन का एक मामला दर्ज किया गया है. सोमवार को वॉल पेंटिंग मामले में यह मामला कोतवाली थाने में दर्ज कराया गया है़ सदर एसडीएम रेयाज अहमद खान ने बताया कि आगे भी यह कार्रवाई चलती रहेगी. राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को इसकी जानकारी दे दी गयी है कि खुद हटा लें नहीं तो प्रशासन कार्रवाई करेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement