27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू के खटाल से निकल रहा सोशल मीडिया का कंटेंट

दानापुर स्थित लालू का खटाल बन रहा पार्टी का स्ट्रैटजिक सेंटर, 10-15 युवाओं की टीम जुटी पार्टी के ऑनलाइन-ऑफलाइन अभियान में पटना : राजधानी पटना में 10 सर्कुलर रोड के बाद लालू प्रसाद का दूसरा प्रिय स्थल है दानापुर स्थित उनका खटाल. यहां पर उनकी सौ से अधिक गायों को रखा गया है. अब यहां […]

दानापुर स्थित लालू का खटाल बन रहा पार्टी का स्ट्रैटजिक सेंटर, 10-15 युवाओं की टीम जुटी पार्टी के ऑनलाइन-ऑफलाइन अभियान में

पटना : राजधानी पटना में 10 सर्कुलर रोड के बाद लालू प्रसाद का दूसरा प्रिय स्थल है दानापुर स्थित उनका खटाल. यहां पर उनकी सौ से अधिक गायों को रखा गया है. अब यहां से राजद का बौद्धिक कार्य शुरू हो गया है.यह महज गोशाला नहीं रह गया है, यहां से हर दिन सोशल मीडिया का कंटेंट निकल रहा है. राजद के वर्ल्डवाइड डिजिटल फालोअर यहीं से लिखे गये स्लोगन, नारों या पार्टी का विचार फेसबुक और ट्वीटर पर फालो करते हैं.

लालू प्रसाद के दानापुर स्थित खटाल में धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (डीएसएस) का हेडक्वार्टर भी बनाया गया है.

साथ ही यहां से लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव का फेसबुक व ट्वीटर हैडलिंग का काम भी किया जाता है. जिन युवाओं की टीम यहां पर लगायी गयी है, उनमें संजय कुमार व डॉ उदय कुमार शामिल हैं. नुक्कड़ लालू प्रसाद और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया का काम संजय कुमार की टीम देख रही है. लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का सोशल मीडिया का काम डाॅ उदय शंकर, रामजी योगेश व राकेश कुमार की देखरेख में संचालित हो रहा है.

यह बताया जा रहा है कि इस आइटी हब में कार्टून बनाना, आॅनलाइन सदस्यता का रिकार्ड रखना, डिजिटल की अन्य सूचनाओं को संग्रहित करना, चुनावी स्लोगन लिखना, फेसबुक व ट्वीट पर पोस्ट डालना है. सबसे प्रमुख बात है कि इस आइटी हब में राज्य के 243 विधानसभाओं का पूरा रिकार्ड रखा जा रहा है. साथ ही विपक्षी पार्टियों से संबिधित गतिविधियों की सूचना भी संग्रहित की जा रही है. लालू प्रसाद का महंगाई पर लिखा गया चर्चित ट्वीट पियजवा अनार हो गईल बा यहीं से अपलोड किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें