27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी ने शिक्षिका की नौकरी नहीं छोड़ी, तो तीसरी मंजिल से फेंका

पटना सिटी: शिक्षिका पत्नी की नौकरी रास नहीं आने पर पति ने घर के तीसरी मंजिल से पत्नी को धक्का दे दिया. परिवार के लोग महिला को निजी उपचार केंद्र में ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के गौरी दास की भट्टी माधो मिल के समीप घटी […]

पटना सिटी: शिक्षिका पत्नी की नौकरी रास नहीं आने पर पति ने घर के तीसरी मंजिल से पत्नी को धक्का दे दिया. परिवार के लोग महिला को निजी उपचार केंद्र में ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के गौरी दास की भट्टी माधो मिल के समीप घटी . सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पति रवि को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, लाश का नालंदा मेडिकल काॅलेज में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामले में जांच- पड़ताल चल रही है. जानाकारी के अनुसार नौकरी नहीं करने देने को लेकर अक्सर पति और पत्नी में विवाद होता था‍, लेकिन रविवार को विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने उसे घर से नीचे धकेल दिया.
प्लस टू विद्यालय में शिक्षिका थी मनीषा गोस्वामी
गौरी दास की भट्ठी माधो मिल मुहल्ले में रहनेवाले विपिन देव गोस्वामी के पुत्र रवि गोस्वामी की शादी लखीसराय निवासी मनीष गोस्वामी की बहन मनीषा गोस्वामी से लगभग पांच वर्ष पूर्व हुई थी. फिजियोथेरेपी करनेवाले रवि की पत्नी मनीषा फतुहा में स्थित एक प्लस टू विद्यालय में पढ़ाने का काम करती थी. रवि चाहता था कि मनीषा नौकरी छोड़ कर दोनों बेटियों दो वर्ष की अंतरा व दस माह की विशाखा की देखभाल करे. इसी बात को लेकर अक्सर पति- पत्नी में झगड़ा होता था. इधर, पत्नी नौकरी छोड़ना नहीं चाहती थी. मृतका की मां जमुना देवी व भाई मनीष ने बताया कि शनिवार की रात पति-पत्नी के बीच नौकरी को लेकर झगड़ा हुआ. इसी विवाद में गुस्साये पति ने पत्नी को तीसरे मंजिल की छत से धक्का दे दिया. हालांकि, छत से गिरने के बाद जख्मी मनीषा को समीप के निजी उपचार केंद्र में ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसी बीच मृतका के नैहर में इसकी सूचना दी गयी. वहां से परिजन आये और पुलिस को सूचित किया.
सूचना पाकर मालसलामी थाना की पुलिस पहुंची और लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेजा. जहां रविवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. थानाध्यक्ष का कहना है कि भाई मनीष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में छानबीन चल रही है. रवि के परिजनों का कहना है कि विवाद व झगड़ा के बाद गुस्सा में उसने धक्का दिया, जिससे मनीषा संभल नहीं सकी और नीचे गिर गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें