21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात अक्तूबर से कंट्रोल रूम से नियंत्रित होगी ट्रैफिक लाइट

पटना: राजधानी में एक अक्तूबर से सभी ट्रैफिक लाइट काम करना शुरू कर देगी. पहले चरण में 24 ट्रैफिक लाइट शुरू होने के बाद 30 सितंबर तक बाकी बची ट्रैफिक लाइट पोस्ट काम करने लगेंगे. राजवंशी नगर, सतमूर्ति, शेखपुरा मोड़, आर ब्लॉक सर्किट हाउस, अदालत गंज, आरपीएस मोड़, कोतवाली मोड़, वोल्टास मोड़, डाक बंगला चौराहा, […]

पटना: राजधानी में एक अक्तूबर से सभी ट्रैफिक लाइट काम करना शुरू कर देगी. पहले चरण में 24 ट्रैफिक लाइट शुरू होने के बाद 30 सितंबर तक बाकी बची ट्रैफिक लाइट पोस्ट काम करने लगेंगे. राजवंशी नगर, सतमूर्ति, शेखपुरा मोड़, आर ब्लॉक सर्किट हाउस, अदालत गंज, आरपीएस मोड़, कोतवाली मोड़, वोल्टास मोड़, डाक बंगला चौराहा, जमाल रोड, एसपी वर्मा रोड, आयकर गोलंबर के सारे ट्रैफिक लाइट पोस्ट सिन्क्रोनाइज्ड कर दिये गये हैं, बाकी के ट्रैफिक लाइट पोस्ट को आगामी 30 सितम्बर तक सिन्क्रोनाइज्ड कर लिया जायेगा.

इसके बाद सात अक्तूबर को ट्रैफिक लाइट पोस्ट की टेस्टिंग पहली बार कंट्रोल रूम से की जायेगी और 15 अक्तूबर से यह कंट्रोल रूम से पूरी तरह काम करने लगेगी. कमिश्नर अानंद किशोर ने ट्रैफिक लाइट पर आयोजित समीक्षा बैठक के बाद बताया कि 30 सितंबर तक ट्रैफिक लाइट पोस्ट कंट्रोल रूम के लिए नियुक्ति कर्मियों को प्रशिक्षण दे दिया जायेगा. इसके बाद अक्तूबर महीने से राजधानी पूरी तरह ट्रैफिक लाइट के इशारे पर चलेगी.

चल रहा है जेब्रा क्राॅसिंग का निर्माण
जेब्रा क्राॅसिंग का निर्माण लगातार चल रहा है. अब तक 24 जेब्रा क्राॅसिंग का कार्य पूरा हो चुका है, वहीं स्टाॅप लाइन आदि चिह्नित कर दिये गये हैं. ललित भवन, पुनाईचक चौराहा, हड़ताली मोड़, बोरिंग रोड चौराहा आदि पर अभी क्रॉसिंग बनाने का कार्य चल रहा है, जो सात दिन के अंदर पूरा हो जायेगा. बैठक में ट्रैफिक आरक्षी अधीक्षक, सचित, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, भवन निर्माण विभाग तथा बुडको के पदाधिकारी उपस्थित थे.
कई और फैसले
ट्रैफिक लाइट को लेकर बैठक अब हर गुरुवार को होगी, जिसमें उस सप्ताह के काम की समीक्षा होगी.
अगले गुरुवार की बैठक में नोट्रेडेम, लोयला, संत माइकल और इंटरनेशलन स्कूल के प्राचार्य भी आयेंगे.
भवन निर्माण विभाग पुनाईचक स्थित सचिवालय गेट एवं ईको पार्क स्थित गेट को चौड़ा करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें