सूत्रों के अनुसार यह माना जा रहा है कि इस मामले में करीब डेढ़ महीने की जांच के बाद सीबीआइ को पूरे मामले में कई अन्य लोगों के भी शामिल होने के पुख्ता सबूत मिले हैं. इस कारण से सीबीआइ इन पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है. नयी एफआइआर जल्द ही दर्ज हो सकता है.
बताया जाता है कि इस नयी प्राथमिकी में चार से पांच बाहुबलियों के नाम जुड़ने की संभावना है. इस फेहरिस्त में इस क्षेत्र के दूसरे बड़े बाहुबली का नाम भी हो सकते हैं. इसमें लगातार कई मोड़ आ रहे हैं. सबसे पहले विधायक अनंत सिंह का नाम सामने आया. सीबीआइ की टीम इस मामले में विधायक व उनकी पत्नी से गहन पूछताछ कर चुकी है. एक-दो बार उनके पटना, बाढ़ स्थित आवास की तलाशी ली जा चुकी है.
इसमें बाढ़ एनटीपीसी में काम करने वाले और कई चीजों का ठेका लेनेवाली कई कंपनियों के कागजात भी जब्त करके अपने साथ ले जा चुकी है. वहीं एनटीपीसी कैंपस में काम करनेवाली कई कंपनियों के कैंप कार्यालयों पर भी छापेमारी करके कई कागजात और कंप्यूटर डाटा खंगाल चुकी है. इन कागजातों और कंप्यूटर डाटा को खंगालने के बाद सीबीआइ विधायक अनंत सिंह के अलावा अन्य लोगों के नाम सामने आये हैं.