28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनटीपीसी घोटाले में होगी नयी प्राथमिकी

पटना: बाढ़ एनटीपीसी घोटाले मामले की जांच कर रही सीबीआइ की टीम इस मामले में एक नयी एफआइआर करने की तैयारी में है. इस नयी एफआइआर में कई दूसरे बाहुबलियों के नाम जोड़ने की तैयारी की जा रही है. इसमें बाढ़ और इसके आसपास के इलाके के बड़े बाहुबलियों के नाम शामिल हो सकते हैं. […]

पटना: बाढ़ एनटीपीसी घोटाले मामले की जांच कर रही सीबीआइ की टीम इस मामले में एक नयी एफआइआर करने की तैयारी में है. इस नयी एफआइआर में कई दूसरे बाहुबलियों के नाम जोड़ने की तैयारी की जा रही है. इसमें बाढ़ और इसके आसपास के इलाके के बड़े बाहुबलियों के नाम शामिल हो सकते हैं. इन बाहुबलियों पर मामला दर्ज करने के बाद शिकंजा कसेगा और सीबीआइ इनसे कड़ी पूछताछ भी कर सकता है. कुछ बाहुबलियों पर गिरफ्तारी की भी तलवार लटक सकती है.

सूत्रों के अनुसार यह माना जा रहा है कि इस मामले में करीब डेढ़ महीने की जांच के बाद सीबीआइ को पूरे मामले में कई अन्य लोगों के भी शामिल होने के पुख्ता सबूत मिले हैं. इस कारण से सीबीआइ इन पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है. नयी एफआइआर जल्द ही दर्ज हो सकता है.


बताया जाता है कि इस नयी प्राथमिकी में चार से पांच बाहुबलियों के नाम जुड़ने की संभावना है. इस फेहरिस्त में इस क्षेत्र के दूसरे बड़े बाहुबली का नाम भी हो सकते हैं. इसमें लगातार कई मोड़ आ रहे हैं. सबसे पहले विधायक अनंत सिंह का नाम सामने आया. सीबीआइ की टीम इस मामले में विधायक व उनकी पत्नी से गहन पूछताछ कर चुकी है. एक-दो बार उनके पटना, बाढ़ स्थित आवास की तलाशी ली जा चुकी है.

इसमें बाढ़ एनटीपीसी में काम करने वाले और कई चीजों का ठेका लेनेवाली कई कंपनियों के कागजात भी जब्त करके अपने साथ ले जा चुकी है. वहीं एनटीपीसी कैंपस में काम करनेवाली कई कंपनियों के कैंप कार्यालयों पर भी छापेमारी करके कई कागजात और कंप्यूटर डाटा खंगाल चुकी है. इन कागजातों और कंप्यूटर डाटा को खंगालने के बाद सीबीआइ विधायक अनंत सिंह के अलावा अन्य लोगों के नाम सामने आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें