थानाध्यक्ष देव कुमार ने बताया कि बाजार समिति, मसल्लहपुर हाट के समीप बिजली कटने के बाद निजी छात्रावास में रहनेवाले छात्र शोर मचाते थे और छात्रावास के बाहर निकल हंगामा करते थे.
इसी बात का स्थानीय नागरिकों ने विरोध किया, तो इसके बाद हुए विवाद के बाद हाथापाई हुई. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर बहादुरपुर थाना की पुलिस के साथ दूसरे थानों की गश्ती दल व डीएसपी हरिमोहन शुक्ला भी मौके पर पहुंचे और मामले में हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को शांत कराया. थानाध्यक्ष ने विद्यार्थियों को स्पष्ट कहा है कि वे सड़क पर उतर हंगामा करेंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.