Advertisement
कुएं से विवाहिता का शव बरामद
मनेर : थाना क्षेत्र के बड़की कठौतियां गांव के बधार में स्थित कुएं से शुक्रवार को मनेर पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर विवाहिता का सड़ा-गला हुआ बोरे में बंद शव बरामद किया .जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह को बड़की कठौतियां बधार के पास कुएं से ग्रामीणों को दुर्गंध आती महसूस हुई. इस बात […]
मनेर : थाना क्षेत्र के बड़की कठौतियां गांव के बधार में स्थित कुएं से शुक्रवार को मनेर पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर विवाहिता का सड़ा-गला हुआ बोरे में बंद शव बरामद किया .जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह को बड़की कठौतियां बधार के पास कुएं से ग्रामीणों को दुर्गंध आती महसूस हुई.
इस बात की जानकारी ग्रामीणों ने मनेर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने कुएं से सड़ा-गला बोरे में बंद शव को बाहर निकाला. शव महिला का था, जिसकी पहचान सराय पंचायत के सत्तर गांव निवासी अनंत मांझी की 32 वर्षीया पत्नी ममता देवी के रूप में हुई.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल दानापुर भेज दिया. अनंत मांझी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी गांव के एक व्यक्ति के साथ सात माह पहले प्रेम प्रसंग के कारण घर छोड़ कर भाग गयी थी. इसकी लिखित शिकायत मनेर थाना में भी उसने की थी. इसे लेकर काफी विवाद के साथ ही गोलीबारी की भी घटना हुई थी.
अनुमान लगाया जा रहा है कि विवाहिता की किसी ने हत्या कर साक्ष्य को छुपाने की नीयत से बोरे में बंद कर लाश को गांव के बाहर कुएं में फेंक दिया होगा. इस संबंध में मनेर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा कि मौत कैसे हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement