पटना : एनसीपी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कहा है कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राज उखाड़ फेंकेगे.इसके लिए उन्हें चाहे जो भी करना पड़े. भले ही एनसीपी कल तक महागंठबंधन में थी, पर अब महागंठबंधन से निकलकर एक और साथी समाजवादी पार्टी के साथ तीसरा मोर्चा बना रही है.
खुद तारिक अनवर ने इसका खुलासा आइबीएनखबर डॉट कॉम के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कही. अब तो एनसीपी महागंठबंधन से अलग हो चुकी है.कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे के जवाब में उन्होंने कहा कि हम तो सभी सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं. समाजवादी पार्टी के साथ हमारी बातचीत चल रही है. समाजवादी पार्टी से अगले दो तीन दिनों में बातचीत पूरी हो जायेगी.
हम बिहार को तीसरे मोर्चे का विकल्प देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव पर कोई बातचीत नहीं हुई है.समय आने पर देखा जायेगा. कांग्रेस के बिहार में 40 सीटों पर चुनाव लड़ने के बारे में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जनाधार पहले से घटा है. यही वजह है कि कांग्रेस लगातार कमजोर होती जा रही है. ऐसे में तो कांग्रेस के लिए 40 सीटें काफी है.
बिहार में 25 सालों के शासन संबंधी प्रश्न के जवाब में अनवर ने कहा कि जनता तो सवाल उठाएगी ही.25 साल बहुत होता है. बहुत कुछ किया जा सकता था. लोग सवाल पूछते हैं, तो जवाब इन्हीं दोनों को देना होगा. उन्होंने कहा कि विकास की सब बात करते हैं. पर, सभी जातिवाद को मूलमंत्र बना रहे हैं और उसी के जरिए आगे बढ़ना चाहते हैं. एनसीपी अपने हिसाब से काम करेगी. अनवर ने कहा कि देश के लिए सेक्युलेरिज्म की राजनीति बेहद जरुरी है.