29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसी के छात्रों ने की फिर रैगिंग

एक सप्ताह में दूसरी घटना, प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा का रैगिंग मानने से इनकार पटना : पीएमसी के छात्रों ने एक बार फिर रैगिंग की है. एक ही सप्ताह में यह दूसरी बार रैगिंग है. गुरुवार को पीएमसी मजार के पास से क्लास करने जा रहे नये एमबीबीएस छात्रों से सीनियर छात्रों ने रैगिंग के […]

एक सप्ताह में दूसरी घटना, प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा का रैगिंग मानने से इनकार
पटना : पीएमसी के छात्रों ने एक बार फिर रैगिंग की है. एक ही सप्ताह में यह दूसरी बार रैगिंग है. गुरुवार को पीएमसी मजार के पास से क्लास करने जा रहे नये एमबीबीएस छात्रों से सीनियर छात्रों ने रैगिंग के नाम पर बदमाशी की. इस हरकत को मोबाइल में कैद कर रहे एक अन्य आदमी की उन्‍होंने पिटाई भी कर दी.
जब लोग जुटने लगे, तो सभी सीनियर छात्र वहां से फरार हो गये. हालांकि ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से प्राचार्य ने इनकार किया है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह गुरुवार को रैगिंग का मामला सामने आया था. जांच के बाद पीएमसी के प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा ने उस मामले को रैगिंग मानने से इनकार कर दिया था.
क्या हुआ इस गुरुवार को
‘कहां जा रहे हो, क्लास करने, पहले इधर आओ. थोड़ा हमसे भी बात कर लो. हम तुम्हारे सीनियर हैं और बिना हमें सलामी दिये क्लास में जाना जुर्म है. अब तुम बताओ तुम्हारे साथ क्या किया जाये…’ इसके बाद जूनियर छात्र-छात्राएं परेशान होकर सीनियर के आदेश का पालन करते रहे. जो सीनियर कहते रहे, जूनियर वैसा करते गये. यह मामला गुरुवार की सुबह नौ बजे का है.
पीएमसी मजार के पास से नये एमबीबीएस छात्र क्लास करने जा रहे थे, उस समय उनके साथ सीनियर छात्र रैगिंग के नाम पर बदमाशी कर रहे थे. सीनियर की इन हरकतों को एक आम आदमी अपने माेबाइल में कैद करने लगा, फिर क्या था, उसकी भी पिटाई इन सीनियरों ने कर दी. मामला बिगड़ले लगा और लोग जुटने लगे, तो सभी सनीनियर छात्र वहां से रफू चक्कर हो गये.
क्या हुआ था पिछले सप्ताह
एक सप्ताह पूर्व बुधवार को एक
छात्रा अपने भाई को कॉलेज छोड़ने पीएमसी आयी थी. उसी वक्त तीन छात्रों ने उसके भाई की रैगिंग करने लगे. बहन ने भाई के साथ हो रही रैंगिंग की घटना को कैमरे में कैद करना चाहा.
इसी बात को लेकर लड़की व सीनियर में अनबन हुई और जब गुरुवार की सुबह छात्र अपनी बहन व मां के साथ कैंटीन के पास पहुंचा, तो छात्र क्लास करने चला गया और लड़की कैंटीन में जाने लगी. तभी तीनों छात्रों ने उसके साथ छेड़खानी की और मामला प्राचार्य के पास पहुंचा. बाद में छात्रों की पहचान भी हुई, पर प्राचार्य ने कहा िक किसी की रैगिंग नहीं हुई, केवल हंगामा हुआ था़
बस नाम का बनाया गया है एंटी रैगिंग सेल
एंटी रैगिंग सेल बस नाम का बना हुआ है. नये सत्र में खुलेआम रैंगिंग हो रही है और सेल को मालूम तक नहीं है. सेल में शामिल सदस्यों को लगता है कि यहां रैंगिंग नहीं होती है. ऐसे में किसी भी समय कोई बड़ी घटना हो सकती है.
हमारे पास रैगिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं है. अभी तक किसी छात्र ने इसकी शिकायत नहीं की है और अब तक परिसर में कोई रैगिंग नहीं हुई है.
डॉ एसएन सिन्हा, प्राचार्य
पीएमसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें