Advertisement
सीबीएसइ ने शिक्षा विभाग को लिखा पत्र
फर्जी एक्सपीरियेंस सर्टिफिकेट मामला पटना : फर्जी एक्सपीरियेंस सर्टिफिकेट लेकर बीएड करने के बाद स्कूल में टीचर के पद पर बहाल होने का मामला अब शिक्षा विभाग पहुंच गया है. सीबीएसइ के विजिलेंस डिपार्टमेंट ने बिहार सरकार के विजिलेंस डिपार्टमेंट और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर इन तमाम बातों की जानकारी […]
फर्जी एक्सपीरियेंस सर्टिफिकेट मामला
पटना : फर्जी एक्सपीरियेंस सर्टिफिकेट लेकर बीएड करने के बाद स्कूल में टीचर के पद पर बहाल होने का मामला अब शिक्षा विभाग पहुंच गया है. सीबीएसइ के विजिलेंस डिपार्टमेंट ने बिहार सरकार के विजिलेंस डिपार्टमेंट और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर इन तमाम बातों की जानकारी दी है. पत्र के अनुसार सीबीएसइ की जांच में डीएवी मुजफ्फरपुर के प्रिंसिपल एसके झा के उपर फर्जी सर्टिफिकेट देने का मामला सामने आया है. जांच में साबित होने के बाद सीबीएसइ ने डीएवी काॅलेज प्रबंध समिति को भी अनुशासनिक कार्रवाई करने को कहा है.
27 जनवरी को दी गयी थी जानकारी
सीबीएसइ के विजिलेंस डिपार्टमेंट ने शिक्षा विभाग को दोबारा इसकी जानकारी दी है. इससे पहले विभाग को 27 जनवरी 2015 को बिहार के प्राइवेट स्कूलों में चल रहे फर्जी एक्सपेरियेंस सर्टिफिकेट मामले की जानकारी दी गयी थी. इसके साथ संबंधित प्रिंसिपल पर कार्रवाई करने को कहा गया था
.
लेकिन अभी तक विभाग की ओर से कुछ नहीं किया गया है. सीबीएसइ की जांच में घेरे में बिहार के कई और स्कूलों के भी प्रिसिंपल भी शामिल हैं. अभी सीबीएसइ विजिलेंस इनकी जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement