Advertisement
पटना में नामिनेशन एक अक्तूबर से
पटना : पटना में विधानसभा चुनाव के लिए एक अक्तूबर से नॉमिनेशन का काम शुरू हो जायेगा. नामांकन आठ दिनों तक चलेगा. इसके बाद स्क्रूटनी होगी. नाम वापसी के लिए तीन दिनों का समय प्रत्याशियों को मिलेगा. 28 अक्तूबर को पटना में चुनाव होंगे. विधानसभा चुनाव के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रशासन ने इस […]
पटना : पटना में विधानसभा चुनाव के लिए एक अक्तूबर से नॉमिनेशन का काम शुरू हो जायेगा. नामांकन आठ दिनों तक चलेगा. इसके बाद स्क्रूटनी होगी. नाम वापसी के लिए तीन दिनों का समय प्रत्याशियों को मिलेगा. 28 अक्तूबर को पटना में चुनाव होंगे. विधानसभा चुनाव के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रशासन ने इस संबंध में औपचारिक रूप से काम करना शुरू कर दिया है.
इवीएम की साफ-सफाई होने के बाद कर्मचारियों की संख्या विभागवार तय हो चुकी है और चुनावी पदाधिकारियों को ट्रेनिंग देने का काम जारी है. प्रशासन भयमुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त चुनाव के पूरे दावे कर रहा है.
पटना में चुनावी ड्यूटी में 28,000 से ज्यादा कर्मचारी लगाये जायेंगे. हालांकि पटना जिले में कुल कर्मचारियों की संख्या 22,000 ही है, लेकिन चुनावी ड्यूटी में सचिवालय के कर्मचारियों को भी लगाये जाने का निर्णय लिया गया है.
कार्मिक कोषांग के आंकड़ों की मानें तो 28,000 से ज्यादा कर्मचारियों की सूची तैयार कर ली गयी है. संख्या ज्यादा होने पर कर्मचारी रिजर्व में रहेंगे ताकि जरुरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जा सके.
विधि व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बूथ स्तर पर प्लान बनाया गया है. अभी तक 5 हजार लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी है. इसके अलावा हर बूथ पर 10-15 लोगों को चिह्नित कर यह कार्रवाई लगातार की जा रही है. विधानसभा चुनाव को भयमुक्त बनाने के लिए अब तक 30 लोगों के खिलाफ अपराध नियंत्रण एक्ट (सीसीए) के तहत कार्रवाई हो चुकी है.
इन 30 लोगों के खिलाफ प्रस्ताव दिया जा चुका है. थाने के गुंडा रजिस्टर से वैसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जिनसे शांतिपूर्ण चुनाव में खलल की आशंका है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि सीसीए-3 व सीसीए 12 के तहत कार्रवाई जारी है. वैसे लोगों के शस्त्र भी थाने में जमा करा लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement