Advertisement
उम्र घोटाला की सीबीआइ जांच कराये केंद्र: सीग्रीवाल
पटना : भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल व राजकीय अश्वासन समिति के पूर्व अध्यक्ष पीके सिन्हा ने राज्य सरकार के खिलाफ केंद्र सरकार से उम्र घोटाले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है. उन्होंने राज्य सरकार पर प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देशों के पालन में कोताही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य […]
पटना : भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल व राजकीय अश्वासन समिति के पूर्व अध्यक्ष पीके सिन्हा ने राज्य सरकार के खिलाफ केंद्र सरकार से उम्र घोटाले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है.
उन्होंने राज्य सरकार पर प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देशों के पालन में कोताही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नौ माह से पीएमओ कार्यालय के आदेश को दबाये हुए है. सरकार आदेशों की अवहेलना कर रही है. सीग्रीवाल व सिन्हा ने
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पटना मेडिकल कालेज अस्पताल के पूर्व विभागाध्यक्ष डा ए क्यू सिद्दीकी द्वारा जन्म तिथि में की गयी जालसाजी के मामले में तत्कालीन स्वास्थ्य सचिव अफजल अमानुल्लाह (वर्तमान में सचिव संसदीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार) ने पद का दुरुपयोग करते हुए न सिर्फ सिद्दीकी को संरक्षण दिया बल्कि अवैध रूप से वित्तीय लाभ, अनधिकृत व गैरकानूनी प्रोन्नति का लाभ पहुंचाया. यह सीधे तौर से भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम के तहत संज्ञेय व गैर जमानतीयअपराध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement