21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापत्य कला से सजेंगे छठ घाट

गंगा नदी फ्रंट स्टाइल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के मुताबिक रिवर फ्रंट का लुक बदलेगा पटना : पटना के छठ घाट इस बार पूजा के दौरान कुछ अलग तरह के दिखाई देंगे. गंगा नदी फ्रंट स्टाइल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के मुताबिक शहर के रिवर फ्रंट का लुक पूरी तरह बदल जायेगा. गंगा रिवर फ्रंट साइड के छठ घाटों […]

गंगा नदी फ्रंट स्टाइल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के मुताबिक रिवर फ्रंट का लुक बदलेगा
पटना : पटना के छठ घाट इस बार पूजा के दौरान कुछ अलग तरह के दिखाई देंगे. गंगा नदी फ्रंट स्टाइल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के मुताबिक शहर के रिवर फ्रंट का लुक पूरी तरह बदल जायेगा. गंगा रिवर फ्रंट साइड के छठ घाटों को अलग अलग आर्किटेक्चरल स्टाइल में विकसित किया जा रहा है.
इसकी खुबसूरती लोगों का मन मोहेगी, यानी इस बार छठ घाटों पर पूजा के अतिरिक्त आंखों को सुकून देने वाले नजारे भी आकर्षित करेंगे. घाटों के किनारे पार्किंग की भी पुख्ता व्यवस्था रहेगी जिससे आने वाले लोगों को दिक्कत नहीं हो.
छठ के पहले बनेगा ओपेन एयर थियेटर
छठ के पहले ऑडियो विजुअल थियेटर और ओपेन एयर थियेटर को भी तोहफा मिलने वाला है. लॉ कॉलेज घाट के पास आडियो-विजुअल थियेटर और गुलबी घाट के पास ओपेन एयर थियेटर का निर्माण जारी है. ये सभी निर्माण जून 2016 तक पूरा हो जायेगा. कमिश्नर आनंद किशोर ने प्रोजेक्ट पर काम कर रहे बुडको और एल एंड टी कंपनी को कहा है कि जल्द से जल्द इसका काम पूरा कर दिया जाये.
गंगा पाथ वे पर तफरीह की बेहतर व्यवस्था : गंगा पाथ वे पर आने वाले लोगों को तफरीह करने में अब और भी आनंद आयेगा.
प्रोजेक्ट में थोड़ा बदलाव करते हुए पाथ वे पर लोगों के बैठने की अच्छी व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है. यहां बेंच बनेंगे और जहां जहां जगह खाली है वहां पर कियोस्क भी लगाये जाएंगे. ग्रीन प्लेटफार्म भी बनेगा. इससे जो भी परिवार के साथ भ्रमण करने आयें तो बैठकर ना केवल गंगा को निहार सकें और स्नैक्स आदि का भी लुत्फ उठा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें