Advertisement
मरीजों की जांच व उसकी रिपोर्ट का जिम्मा अब सिस्टर को
पीएमसीएच में भरती मरीजों को भागदौड़ से मिलेगा छुटकारा पटना : अब मरीजों को जांच कराने और रिपोर्ट लेने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. यह जिम्मेवारी सिस्टर इंचार्ज की होगी और उनको जांच कराने के बाद यह भी देखना होगा कि रिपोर्ट मरीज तक पहुंची या नहीं. परिजनों को इस मामले में अब दौड़ना नहीं […]
पीएमसीएच में भरती मरीजों को भागदौड़ से मिलेगा छुटकारा
पटना : अब मरीजों को जांच कराने और रिपोर्ट लेने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. यह जिम्मेवारी सिस्टर इंचार्ज की होगी और उनको जांच कराने के बाद यह भी देखना होगा कि रिपोर्ट मरीज तक पहुंची या नहीं. परिजनों को इस मामले में अब दौड़ना नहीं पड़ेगा. फिलहाल की व्यवस्था के कारण मरीजों को जांच के लिए बार-बार परेशान होना पड़ता है और उससे अधिक जांच के बाद रिपोर्ट लेने के लिए.
पीएमसीएच प्रशासन ने यह निर्णय बुधवार को लिया है.
पीएमसीएच में इलाज कराने वाले अधिकतर मरीज गांव से आते हैं, जो कम पढ़े-लिखे होते हैं और जब राउंड के लिए डॉक्टर आते हैं, तो वह पूरी रिपोर्ट भी नहीं दिखा पाते हैं. इनसे परिजनों को मुक्त करने के लिए अब फाइल रखने की जिम्मेवारी सिस्टर को सौंपी गयी है. उनके पास हर मरीज की फाइल व रिपोर्ट होगी, जो मरीज को डिस्चार्ज होते समय दिया जायेगा.
मरीजों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर यह निर्णय लि गया है. इलाज के दौरान अगर फाइल सिस्टर के पास रहेगी, तो डॉक्टर को भी इलाज करने में परेशानी नहीं होगी. वह फाइल को देख कर इलाज करेंगे और मरीजों की फाइल भी नहीं गुम होगी.
डॉ लखींद्र प्रसाद, अधीक्षक, पीएमसीएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement